Maharashtra: नासिक में खेलते समय 8 महीने के बच्चे ने निगल लिया नेल कटर, डॉक्टरों ने सर्जरी कर बचाई मासूम की जान
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit : Pixabay)

नासिक: अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि बच्चे की तरफ ध्यान देने में जरा सी लापरवाही उसके लिए जानलेवा भी साबित हो सकती है. इसका उदाहरण पेश करने वाली एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nashik) में खेलते-खेलते एक 8 महीने के बच्चे (8 Months Old Baby) ने नेल कटर (Nail Cutter) निगल लिया. बच्चे की हालत बिगड़ने पर आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अथक प्रयास कर सर्जरी की मदद ने न सिर्फ नेल कटर को बाहर निकाला, बल्कि मासूम की जान भी बचा ली. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब बच्चे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

वैसे तो बच्चों द्वारा कॉइन और अन्य वस्तुओं के निगले जाने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन नासिक में बच्चे द्वारा नेल कटर निगलने की घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया. बताया जा रहा है कि खेलते-खेलते बच्चा अचानक नेल कटर निगल लेता है. इस घटना के फौरन बाद बच्चे के परिजन उसे आडगाव के मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले गए, जहां डॉक्टरों ने सर्जरी कर नेल कटर को बाहर निकाला. डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चे की हालत स्थिर है. यह भी पढ़ें: Mathura Child Kidnapping Viral Video: रेलवे प्लेटफॉर्म से अगवा बच्चा BJP पार्षद विनीता अग्रवाल के घर से बरामद; किडनैपर दिनेश गिरफ्तार

घटना नासिक रोड में सोमवार की दोपहर को घटी थी, जहां बच्चा अपने घर में नेल कटर हाथ में लेकर खेल रहा था, तभी उसने अचानक वो नेल कटर निगल लिया, जिसके बाद उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी. बच्चे की इस अवस्था को देखकर उसकी मां उसे फौरन आडगाव के मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची, जहां सर्जरी की मदद से डॉक्टर बच्चे की जान बचाने में कामयाब रहे.