Mathura Child Kidnapping Viral Video: उत्तर प्रदेश के मथुरा रेलवे स्टेशन से एक बचा चोरी हो गया था. रेलवे पुलिस की तरफ से बच्चे की तलाश जारी था. हैरानी वाली बात है कि रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ बच्चा नगर निगम की बीजेपी पार्षद विनीता अग्रवाल के घर मिला. जिसे बरामद करने के लिए रविवार रात देर मथुरा एसओजी और पुलिस टीम ने पार्षद के घर छापा मारकर बच्चे को बरामद किया. पार्षद के घर से बच्चे को मिलने के बाद पूरे मथुरा में हड़कंप मचा हुआ है.
दरअसल 24 अगस्त की रात मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 8 से फरह के गांव परखम की रहने वाली राधा का बच्चा चोरी हो गया था. जिसकी रिपोर्ट महिला ने जीआरपी में की. रिपोर्ट के बाद जीआरपी ने सीसीटीवी की रिकार्डिंग खंगाली तो उसमें एक व्यक्ति बच्चे को उठाकर ले जाते हुए दिख रहा था. मामले में जीआरपी ने एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसके बाद उसे इस मामले में बीजेपी पार्षद के बार में सुराग मिले. यह भी पढ़े: Madhya Pradesh: इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल से नवजात बच्चा चोरी, महिला CCTV में कैद, FIR दर्ज
मथुरा के रेलवे स्टेशन से जिस नवजात बच्चे को चुराया था, वो फिरोजाबाद में पार्षद/BJP नेत्री विनीता अग्रवाल के घर से बरामद हुआ।
विनीता ने नर्स से बच्चा लेने की बात कुबूली। बच्चा चुराने वाला हाथरस का दिनेश भी गिरफ्तार। https://t.co/FqSyFv84p4
— Shyam Vir श्यामवीर चावड़ा (@ShyamNBT) August 29, 2022
महिला से बच्चे के बारे में सुराग मिलने के बाद रविवार रात 12 बजे मथुरा जीआरपी की एसओजी टीम ने शहर के बूरे वाली गली में बीजेपी पार्षद विनीता अग्रवाल के घर पर छापा मार बच्चे को बरामद किया.
अखिलेश यादव का ट्वीट:
भाजपा ने बच्चों का वर्तमान और भविष्य तो चुरा ही लिया है… अब कम से कम ये काम तो न करें! pic.twitter.com/pJsQswUBRG
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 29, 2022
वहीं पार्षद और उसके पति के घर से बच्चा बरामद होने पर एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने फेसबुक एकाउंट पर एक पोस्ट की गई है, जिसमें लिखा गया है कि भाजपा ने बच्चों का वर्तमान और भविष्य तो चुरा लिया है. अब कम से कम ये काम तो न करे.
बीजेपी पार्षद के घर से बच्चे को बरामद करने के बाद पुलिस की टीम पार्षद और उसके पति को साथ ले गई. रेलवे पुलिस और पुलिस अब दोनों मिलकर मामले में पूछताछ करेगी कि बच्चे को किस मकसद से चुराया गया. वहीं पार्षद और उनके पति को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट चल रहे हैं.