Madhya Pradesh: इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल से नवजात बच्चा चोरी, महिला CCTV में कैद, FIR दर्ज
एमवाय अस्पताल से बच्चा चोरी (Photo Credits ANI)

भोपाल: मध्य प्रदेश के इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल (Maharaja Yeshwantrao Hospital) में बच्चा चोरी होने की घटना सामने आई. जिसके बाद से अस्पताल हडकंप मचा हुआ है. महाराजा यशवंतराव अस्पताल के महिला प्रसूति वार्ड में 15 नवंबर की सुबह इंदौर के पंचम फेल इलाके में रहने वाले लोकेश भियाने जिनकी पत्नी रानी गर्भवती थी. पेट में दर्द होने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी को लेकर अस्तपाल पहुंचे. जहां उनकी पत्नी रानी ने लड़के को जन्म दिया. पत्नी के डिलीवरी के बाद लोकेश भियाने घर चले गए. इस बीच रात में एक महिला अस्पताल में आई. महिला के बारे में कहा जा रहा है कि वह खुद को नर्स बता कर बच्चे की जांच के नाम पर लेकर अस्तपाल से फरार हो गई.

परिजनों के अनुसार महिला कुछ समय बाद बच्चे को वापस नहीं लेकर आई तो पत्नी परेशान होकर अस्पताल को इसके बारे में सूचना दी. जिसके बाद परिजन देर रात संयोगितागंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई. अस्पताल में लगे सीसीटीवी (CCTV) में भी देखा जा सकता है कि दो महिलाये हैं. एक महिला के हाथ में नवजात बच्चा है. जिसे वे अस्पताल से बाहर लेकर जा रही है. वहीं पुलिस स्टेशन में शिकायत होने के बाद पुलिस ने बच्चे को चोरी होने को लेकर एफआईआर दर्ज करने के बाद सीसीटीवी की मदद से महिला की तलाश कर रही है. यह भी पढ़े: Baby Stolen: मुरादाबाद में बस स्टैंड से 8 महीने का बच्चा चोरी, CCTV में कैद हुई घटना

देखें वीडियो:

लोकेश के चाचा मयूर तलवानी के अनुसार शाम 6 बजे लोकेश एमवाय अस्पताल से घर गया. अस्पताल में नवजात के पास उसकी मां रानी और उनकी सास थीं. उस दौरान एक नर्स आई और  बच्चों को जांच के लिए ले जाने को कहने लगी. उसने कहा नवजात की दिल की धड़कन कम चल रही है, उसे नीचे जांच के लिए ले जाना है. जिसके बाद लोकेश की सास नर्स के साथ अस्पताल से नीचे गई. इस बीच नर्स ने बच्चे की नानी को अस्पताल का पेपर बनवाये को कहा. महिला अस्पताल का पेपर बनवाने के लिए गई ही थी कि इस बीच अपने को नर्स बताने वाली महिला बच्चे को लेकर गायब हो गई.