भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां दो नाबालिग बच्चियों की जान उसकी चाची द्वारा जानबूझकर लगाई गई आग में चली गई. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार रात एक झुग्गी में आग लगने से दो बच्चियों की मौत हो गई. आग पहले एक झोपड़ी में लगी और बाद में अन्य को भी अपनी जद में ले लिया. MP: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को इंदौर जिला कोर्ट ने सुनाई एक साल की सजा, जानें क्या है पूरा मामला
डीसीपी जोन-1 इंदौर अमित तोलानी (Amit Tolani) ने बताया कि चोइथराम मंडी (Choithram Mandi) के पीछे एक झोपड़ी में दो नाबालिग लड़कियों और कुछ मवेशियों की मौत उनकी चाची बरखा द्वारा पिता के साथ बहस के बाद जानबूझकर लगाई गई आग में जलने से हो गई. बरखा के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है, क्योंकि उसे झोपड़ी में बच्चों की उपस्थिति के बारे में पता था. लेकिन उसने फिर भी गुस्से में आकर झोपड़ी में आग लगा दी.
MP | 2 minors girls & a few cattle died in a hut behind Choithram Mandi after their aunt Barkha deliberately lit the hut on fire, post an argument with her father. Case for murder u/s 302 filed, as Barkha knew about the presence of children: Amit Tolani, DCP Zone-1 Indore pic.twitter.com/5CWLI9BA6n
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 5, 2022
घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल और राजेंद्र नगर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. इस आगजनी में पहली झुग्गी बस्ती सोनू मेधा (Sonu Medha) की थी, जिसकी 6 साल की और 4 साल की बेटियां दोनों जलकर राख हो गईं.
वहीं, इस दर्दनाक घटना में कुछ मवेशी भी जलकर मर गए. एसीपी सौम्या जैन (Soumya Jain) ने कहा, "आग को बुझाना मुश्किल था क्योंकि दमकल वाहनों को झुग्गी तक पहुंचने का रास्ता नहीं मिला. लड़कियों के शवों को बाहर निकाला कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.”