Madhya Pradesh: लोन का झांसा देकर बैंक मैनेजर नाबालिग के साथ करता था रेप, ऐसे सामने आया पूरा मामला
प्रतीकात्मक तस्वीर (फ़ाइल फोटो )

इंदौर: एक 16 वर्षीय लड़की का कथित तौर पर एक बैंक मैनेजर ने एजुकेशन लोन देने का झांसा देकर बलात्कार किया. यह घटना मध्य प्रदेश के इंदौर में हुई. आरोपी ने कथित तौर पर किशोरी का चुपके से अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया. आरोपी की पहचान परविंदर सिंह के रूप में हुई है. आरोपी इंदौर में एक नैशनलाइज बैंक में तीन साल तक काम करने के बाद सिंह का मोहाली ट्रांसफर कर दिया गया.

नाबालिग की मुलाकात एक दोस्त के माध्यम से आरोपी से हुई. जिसकी मां उसके घर पर काम करती थी. नाबालिग के दोस्त ने उसे बताया कि उसे 2019 में सिंह ने लोन दिलवाया था और उसने उससे संपर्क करने के लिए कहा. 16 वर्षीय लड़की ने कहा कि वह आरोपी द्वारा बिछाए गए जाल में गिर गई क्योंकि वह उच्च शिक्षा हासिल करना चाहती थी. बैंक मैनेजर से मिलने के बाद उससे बातचीत होने लगी, वो लड़की को शॉपिंग के लिए बाहर ले गया. यह भी पढ़ें: Gujarat: शादी का झांसा देकर नाबालिग से बलात्कार के आरोप में युवक पर मामला दर्ज

अगस्त 2020 में शख्स नाबालिग को एक होटल में ले गया जहां उसने उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया और उसका एक वीडियो बनाया. आरोपी ने बाद में किशोरी को ब्लैकमेल करने के लिए वीडियो का इस्तेमाल किया. बैंक मैनेजर 16 वर्षीय लड़की को अपने साथ गोवा भी ले गया, जहां उसने तीन दिनों तक उसके साथ बलात्कार किया.

कुछ दिनों पहले लड़की ने अपने टीचर को एक मैसेज भेजा था कि वह अपना जीवन समाप्त करने जा रही है. शिक्षक ने लड़की के माता-पिता को बुलाया जिन्होंने कोशिश को नाकाम कर दिया और उसकी काउंसलिंग की. बाद में किशोरी को तुकोगंज पुलिस स्टेशन ले जाया गया जहां उसका बयान दर्ज किया गया. पुलिस ने किशोरी के दोस्त को सह-आरोपी बताया और उसे 21 जनवरी को जुवेनाइल कोर्ट भेज दिया. यह भी पढ़ें: Maharashtra: अभिनेत्री ने पायलट पर शादी का झांसा देकर लगाया रेप का आरोप, केस दर्ज

पुलिस ने आरोपी पर 5,000 रुपये का इनाम घोषित किया. हालांकि, बाद में पुलिस ने नाबालिग लड़की को आरोपी को फोन कर इंदौर बुलाने के लिए कहा और उसे रविवार को हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया.