मध्यप्रदेश में आफत की बारिश: भोपाल समेत 32 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, अगले 24 घंटे भारी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) सहित राज्य के कई हिस्सों में हो रही लगातार बारिश के कारण राज्य का हाल बेहाल है. राज्य में अगले 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. भोपाल समेत 11 जिलों में में सोमवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे. भोपाल, रायसेन और मंडला में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. भोपाल कलेक्टर ने सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी करते हुए स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी भोपाल में रविवार को 44 मिमी बारिश हुई, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

राज्य में बीते 2 दिनों से कहीं रुक-रुक कर तो कहीं तेज बारिश हो रही है. बारिश के कारण निचली बस्तियों में पानी भर गया है. सीहोर में पार्वती नदी उफान पर है. बारिश की वजह से जबलपुर में नर्मदा नदी पर बना बरगी बांध पानी से लबालब हो गया. इस कारण बांध के 21 गेट खोले गए. भारी बारिश के चलते भोपाल में सभी नाले उफान पर हैं. भोपाल के फंदा इलाके के उफनते नाले में दो साल की एक बच्ची बह गई, जिससे उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: भारी बारिश की वजह से गढ़चिरौली मुख्यालय से टूटा भामरागढ़ का संपर्क, कई इलाके डूबे.

 32 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

शहर के कलियासोत बांध के 13 में से पांच गेट खोल दिए गए हैं, जिससे शहर के कई निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. खंडवा जिले में स्थित प्रदेश के सबसे बड़ा बांध इंदिरा सागर के 20 में से 12 गेट खोले गए हैं. राज्य भर में कई बांधों के गेट खोले गए हैं. मौसम विभाग ने सोमवार को भोपाल समेत 32 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में प्रदेश के विदिशा, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, भोपाल, हरदा, राजगढ़, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, देवास, शाजापुर, श्योपुरकला, अशोकनगर, रीवा, सतना, जबलपुर, अनूपपुर, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, सिवनी, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, बालाघाट, पन्ना, दमोह और गुना जिलों में भारी और कहीं अत्यधिक  बारिश हो सकती है.