FACT CHECK: पानी में आग लगने का वीडियो दिल्ली का नहीं है? फैक्ट चेक में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Delhi Road Fire Video Fact Check: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पानी से भरी सड़क पर अचानक आग की चिंगारियां उठती दिख रही हैं. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये घटना दिल्ली की है. वीडियो में टेक्स्ट भी है, जिसमें लिखा गया है, "दिल्ली में लोगों को मौत से डर नहीं लगता." कुछ यूज़र्स ने इसे दिल्ली की सड़कों की दुर्दशा और प्रशासन पर सवाल उठाने के तौर पर पेश किया है. लेकिन जब हमने इस वीडियो की सच्चाई जांची तो पता चला कि यह वीडियो न तो दिल्ली का है और न ही भारत का. यह वीडियो असल में दक्षिणी वियतनाम के कन थो शहर की न्गुएन वान लिन्ह स्ट्रीट का है.

ये भी पढें: FACT CHECK: ‘बंगाल नहीं, ये यूपी की घटना है’: मुस्लिम युवकों द्वारा एक हिंदू लड़की से छेड़छाड़ का दावा भ्रामक, जानें सच्चाई

वियतनाम का वीडियो दिल्ली का बताकर किया वायरल

वीडियो में क्या दिख रहा है?

वीडियो महज 19 सेकेंड का है. इसमें देखा जा सकता है कि सड़क पर पानी भरा हुआ है और उसी पानी में से चिंगारियां उठ रही हैं. आसपास कई वाहन भी खड़े हैं. पहली नजर में यह नजारा डरावना लगता है और वीडियो में मौजूद टेक्स्ट इसे दिल्ली से जोड़ देता है. लेकिन असलियत इससे बहुत अलग है.

कैसे पता चली सच्चाई?

जब हमने इस वीडियो को InVid टूल की मदद से अलग-अलग फ्रेमों में तोड़ा और गूगल लेंस की मदद से इसका सोर्स खोजा, तो पता चला कि इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ऐसे सैकड़ों वीडियो अलग-अलग टाइटल से शेयर किए जा चुके हैं. साथ ही, हर वीडियो में लोकेशन भी अलग-अलग बताई जा रही है. कुछ में इसे खाटू श्याम का चमत्कार बताया गया है. इससे साफ है कि यह किसी भी एंगल से दिल्ली का नहीं है. फिर सवाल उठता है कि आखिर वीडियो कहां का है?

इसका पता लगाने के लिए हमने अपनी जांच जारी रखी. इस दौरान हमने वियतनाम प्लस वेबसाइट की रिपोर्ट देखी, जहां 16 अक्टूबर 2024 को यह वीडियो अपलोड किया गया था. रिपोर्ट में साफ तौर पर बताया गया था कि घटना कन थो शहर की है. हालांकि, ज्यादा जानकारी उस समय नहीं दी गई थी.

 

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स से मिली मदद

इसके बाद हमने वियतनामी भाषा के कुछ कीवर्ड्स के जरिए और जानकारी जुटाई. हमें एक दूसरी वेबसाइट की रिपोर्ट मिली, जिसमें इस वीडियो को कन थो के ही न्गुएन वान लिन्ह स्ट्रीट का बताया गया.

एक अन्य स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में भी यह बताया गया कि भारी बारिश के कारण सड़क पर पानी भर गया था. उसी दौरान एक बिजली का तार नीचे गिर गया, जिससे पानी में करंट फैल गया और चिंगारियां उठने लगीं.

TikTok अकाउंट के वाटरमार्ट से खुलासा

वीडियो में एक TikTok अकाउंट `quoccuong2kone` का वाटरमार्क भी दिखा. इस अकाउंट पर जाकर जब हमने 14 अक्टूबर 2024 की पोस्ट चेक की, तो वही वीडियो मिला. पोस्ट में अप्रत्यक्ष रूप से इसी जगह का जिक्र था, जहां यह घटना हुई.

इससे यह निष्कर्ष निकलता है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो दिल्ली का नहीं बल्कि वियतनाम का है. इसे भ्रामक दावे के साथ फैलाया गया है जिससे लोग गुमराह हो रहे हैं.