FACT CHECK: 'बंगाल नहीं, ये यूपी की घटना है': मुस्लिम युवकों द्वारा एक हिंदू लड़की से छेड़छाड़ का दावा भ्रामक, जानें सच्चाई

UP Molestation Incident Video Shared as West Bengal: सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की को कुछ लड़के दिनदहाड़े घेर लेते हैं और दूसरी लड़की उसे बचाने की कोशिश करती दिखती है. दावा किया जा रहा है कि यह घटना पश्चिम बंगाल की है, जहां कुछ मुस्लिम युवकों ने एक हिंदू लड़की को उसकी मां के सामने छेड़ा और अगवा कर लिया. वीडियो के साथ लिखा गया कि 'क्या यही हालात पूरे भारत में चाहते हो? ये बंगाल की घटना है. जिहादी खुलेआम हिंदू लड़कियों को उठा ले जा रहे हैं.'

लेकिन जब इस वीडियो की जांच की गई तो एकदम अलग सच्चाई सामने आई.

ये भी पढें: Fact Check: हिंदू नाम बताकर शादी करने वाले ‘सलीम’ का वायरल VIDEO निकला फर्जी, असलियत है स्क्रिप्टेड ड्रामा

क्या ये पश्चिम बंगाल की घटना है?

'पुराने वीडियो को भ्रामक तरीके से किया वायरल'

आखिर क्या है असली सच्चाई?

वायरल वीडियो को InVid टूल के जरिए एनालाइज किया गया और की-फ्रेम्स निकालकर गूगल लेंस पर रिवर्स सर्च किया गया. इस खोज में पता चला कि यही वीडियो पहले भी कई बार शेयर हो चुका है. यह पश्चिम बंगाल का नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की 2017 की घटना है.

India TV की एक पुरानी वीडियो रिपोर्ट और Times of India की खबर से पुष्टि हुई कि यह वीडियो रामपुर जिले के टांडा थाना क्षेत्र का है, जहां मई 2017 में 14 लड़कों ने दो लड़कियों के साथ दिनदहाड़े छेड़छाड़ की थी और उसका वीडियो भी बना लिया था.

मुख्य आरोपी शाहनवाज हुआ था गिरफ्तार

hindustantimes.com की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्य आरोपी शाहनवाज को गिरफ्तार किया गया था और बाद में कुल 12 लोगों को पकड़कर जेल भेजा गया था. एक नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा गया था.

यह स्पष्ट है कि यह वीडियो न तो नया है और न ही बंगाल से जुड़ा है. इसे धार्मिक रंग देकर जानबूझकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया.

निष्कर्ष

सोशल मीडिया पर जिस वीडियो को 'बंगाल में जिहादियों द्वारा हिंदू लड़की की अगवा' का नाम देकर फैलाया जा रहा है, असल में वह 2017 की उत्तर प्रदेश की घटना है. यह पुराना वीडियो है जिसे नए और फर्जी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है ताकि धार्मिक तनाव फैलाया जा सके.

ऐसे वीडियो देखने या शेयर करने से पहले उसकी सत्यता की जांच करना बेहद जरूरी है.