Fact Check: हिंदू नाम बताकर शादी करने वाले 'सलीम' का वायरल VIDEO निकला फर्जी, असलियत है स्क्रिप्टेड ड्रामा

Fake Video of Muslim Youth Marrying a Hindu Name: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो पुलिसवाले एक युवक से पूछताछ करते दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि उस युवक ने मुस्लिम पहचान छिपाकर हिंदू नाम 'रवि' रखा. इसके बाद एक हिंदू लड़की से शादी की, लेकिन अब उसका झूठ सबके सामने आ चुका है. वीडियो में दिखाया गया कि युवक का असली नाम 'सलीम' है और पुलिस उसके इस धोखे को उजागर कर रही है. लेकिन इसकी हकीकत कुछ और है. इस वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि ये पूरी तरह स्क्रिप्टेड है और इसका किसी भी असली घटना से कोई लेना-देना नहीं है.

ये भी पढें: Fact Check: कुरुक्षेत्र में महिला के साथ ट्रेन में गैंगरेप, काम नहीं कर रहे थे CCTV कैमरे? जानें इस खबर की असली सच्चाई

'हिन्दु लड़की लड़ती है की मेरा वाला अलग है'

 

'रवि सलीम निकला और राहुल अब्दुल निकला'

ऐसे हुआ सच्चाई का खुलासा

जब इस वीडियो को InVid टूल की मदद से अलग-अलग फ्रेम्स में तोड़ा गया और Google Lens की मदद से इसका सोर्स तलाशा. तो जांच में सामने आया कि यह वीडियो 'Monty Deepak Sharma' नामक एक यूट्यूब चैनल से लिया गया है. यह शख्स खुद को डिजिटल क्रिएटर बताता है और ऐसे स्क्रिप्टेड सोशल ड्रामा वीडियोज बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है.

Monty Deepak Sharma के चैनल पर मौजूद कई अन्य वीडियोज में भी वही लोग नजर आए जो इस वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे थे, जैसे कि पुलिसवाले, लड़की और आरोपी युवक. यानी यह पूरा वीडियो किसी असली केस का नहीं, बल्कि एक्टिंग का हिस्सा था.

यहां देखें असली वीडियो

'लव जिहाद' की कहानी निकली झूठी

शर्मा के इंस्टाग्राम और फेसबुक प्रोफाइल पर भी साफ तौर पर लिखा है कि वह स्क्रिप्टेड कंटेंट बनाता है. इसके अलावा, ऐसे ही दो अन्य वीडियो भी मिले जिनमें यही एक्टर्स अलग-अलग कहानियों में अभिनय करते दिखाई दिए.

तो साफ है कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो एक 'लव जिहाद' की सच्ची कहानी बताकर फैलाया जा रहा था, वह पूरी तरह फेक और भ्रामक है. यह वीडियो न तो असली घटना पर आधारित है, न ही इसमें दिखाई गई पुलिस पूछताछ सच्ची है.