अमरोहा में ब्लैकमेलर द्वारा वीडियो सार्वजनिक करने के बाद छात्रा ने की आत्महत्या, हाथ पर लिखा सुसाइड नोट
लड़की ने की आत्महत्या (Photo: X|@SachinGuptaUP)

अमरोहा, 1 अगस्त: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां ब्लैकमेल से तंग आकर 26 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. मृतका की पहचान देहरा मिलक गांव की रुचि के रूप में हुई है, जो प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) परीक्षा सहित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी. रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार रात खाना खाने के बाद रुचि अपने कमरे में चली गई. शुक्रवार सुबह देर तक जब वह बाहर नहीं आई, तो उसके परिवार वाले उसे देखने गए. दरवाजा खटखटाने के बाद कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर, उन्होंने खिड़की से देखा तो रुचि छत से लटकी हुई थी. परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. यह भी पढ़ें: Navi Mumbai Sarpanch and Family Attempted Suicide: नवी मुंबई में सरपंच और उनके परिवार ने किया आत्महत्या का प्रयास, ग्रामीणों ने अफसरों को रोका

पूरा मामला

यह घटना तब शुरू हुई जब रुचि किसी के साथ बाइक पर कॉलेज जा रही थी. गांव के ही एक व्यक्ति अरुण ने चुपके से इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और उसे ब्लैकमेल करने के लिए इस्तेमाल किया, उसे गांव वालों को बताने की धमकी दी. वह रुचि पर बार-बार दबाव डालता था, कभी शारीरिक संबंध बनाने की मांग करता तो कभी पैसे ऐंठता था. जब रुचि ने उसकी मांगे मानने से इनकार कर दिया, तो अरुण ने वीडियो गांव के व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर दिया, जिससे उसे सार्वजनिक रूप से काफी अपमानित होना पड़ा. शर्मिंदगी से त्रस्त होकर रुचि ने आत्महत्या कर ली.

पुलिस को सुसाइड नोट मिला

जांच के दौरान पुलिस को मृतका के हाथ पर लिखा एक सुसाइड नोट मिला. नोट में रुचि ने अपनी मौत के लिए अरुण नाम के एक व्यक्ति को ज़िम्मेदार ठहराया है.

छात्रा ने की आत्महत्या

यूपी के जिला अमरोहा में छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। मरने से पहले हाथ पर सुसाइड नोट लिखा। इसमें अरुण को मौत का जिम्मेदार बताया.

छात्रा एक दिन किसी की बाइक पर बैठकर कॉलेज जा रही थी। अरुण ने Video बना ली। ब्लैकमेल करता रहा। कभी फिजिकल रिलेशन बनाने का दबाव डालता, कभी पैसे… pic.twitter.com/lJ7kuhOXnR

— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 1, 2025

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की शिकायत पर आरोपी अरुण और उसके भाई सुशील के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है. पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.