मध्यप्रदेश: सूखे कुएं में गिरा बाघ का बच्चा, मां दो दिन से कर रही है कुएं की निगरानी, वन विभाग टीम बचाने में जुटी
कुएं में गिरा बाघ का बच्चा, (फोटो क्रेडिट्स: Twitter)

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक बाघ शावक सूखे कुएं में गिर गया. बचाव अभियान चल रहा है, लेकिन अब तक शावक को बाहर नहीं निकाला जा सका है. घटना कटनी जिले के बरही वन परिक्षेत्र के अंतर्गत पिपरिया गांव की है. सूत्रों के मुताबिक़ जिस कुएं में बाघ का बच्चा गिरा है वो पिपरिया गांव के बसंत लाल विश्वकर्मा का है. पिछले कुछ दिनों से एक वयस्क बाघिन अपने तीन बच्चों के साथ उस क्षेत्र में देखी जा रही थी. रविवार को यह शायद रविवार को उसका एक बच्चा कुएं के अंदर गिर गया. बाघिन पिछले दो दिनों से पास की एक पहाड़ी पर बैठकर कुएं में पड़े बच्चे की देखरेख कर रही थी. लेकिन स्थानीय ग्रामीणों को कुछ भी समझ नहीं आया कि आखिर बाघिन पहाड़ी पर लगातार कई दिनों से क्यों बैठी है? सूत्रों के अनुसार मंगलवार की सुबह कुछ चरवाहे कुएं से आ रहे शोर को सुन रहे थे, जब उन्होंने कुएं में झांका तो उन्हें एक शावक दिखा, जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को सूचित किया और ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया.

 यह भी पढ़ें: महाराष्ट्रः पुणे के शिरुर में कुएं में गिरे तेंदुए की बचाई गई जान, देखें Video

वन अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरू कर दिया है. स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है और बचाव अभियान में वन अधिकारियों की मदद कर रही है. शावक कुएं से निकाला जाना अभी बाकी है