भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) जिले में एनटीपीसी की दो मालगाड़ियां आमने-सामने से टकरा गई, जिसके चलते दोनों गाड़ियों की बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है. इस हादसे में तीन रेल कर्मचारियों की मौत हो गई जबकि एक शख्स घायल बताया जा रहा है. एक अन्य फंसे कर्मचारी को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. एनटीपीसी की टीम और पुलिस द्वारा राहत और बचाव अभियान जारी है. पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को एनटीपीसी संयंत्र की दो मालगाड़ियां बैढ़न थाना क्षेत्र में आमने-सामने से टकराई गई.
मिली जानकारी के अनुसार इनमें एक मालगाड़ी कोयले से भरी हुई थी वहीं दूसरी ओर से आ रही मालगाड़ी खाली थी. इस हादसे में दोनों गाड़ियों के कर्मचारियों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. राहत और बचाव कार्य जारी है.
यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में लड़के से बात करने पर परिवार वालों ने नाबालिक लड़की के बाल काटे, 3 गिरफ्तार, 1 की तलाश जारी.
हादसे में 3 की मौत-
#UPDATE Madhya Pradesh: 3 people dead after two cargo trains carrying coal collided earlier today in Singrauli. pic.twitter.com/TzXAFdHoGD
— ANI (@ANI) March 1, 2020
रिपोर्ट्स के अनुसार एनटीपीसी संयंत्र तक कोयला ले जाने के लिए एकल (सिंगल) रेल लाइन है. एक समय में एक तरफ से ही गाड़ी को निकाला जाता है, मगर एक लाइन पर दोनों ओर से गाड़ियां आ गई जिसके चलते यह हादसा हुआ. घटना में ट्रेन के इंजन को काफी नुकसान पहुंचा है. बैढ़न कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना है. मौके पर एनटीपीसी के अधिकारी, कोतवाली थाना प्रभारी और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है.
(इनपुट IANS से भी)