पंजाब (Punjab) में लुधियाना (Ludhiana) शहर के वेट गंज इलाके (Wait Ganj area) में शनिवार यानि आज तड़के सुबह आग लग जाने से चारो तरफ अफरा-तफरी का माहौल मच गया. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार आग तीन मंजिला होजरी फैक्ट्री (hosiery factory) में लगी थी. सुचना के पश्चात् लुधियाना नगर निगम के 10 दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाने में कामयाबी पाई. पुलिस ने बताया कि इस तीन मंजिला इमारत में आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.
बता दें कि इससे कुछ दिन पहले एक प्लास्टिक के गोदाम में भयंकर आग लग गई थी. आग इतनी जबरदस्त थी की पूरा क्षेत्र धुंए के आगोश में ढक गया था. रिहायशी क्षेत्र में बनाए गए इस प्लास्टिक के गोदाम में काफी माल रखे होने की बात कही जा रही है.आग लगते ही आसपास के घरों व दुकानों से लोग बाहर आ गए. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
Ludhiana: Fire broke out in a three-storeyed building of a hosiery factory in Wait Ganj area, earlier today. 10 fire tenders were rushed to the spot and fire has been doused. #Punjab pic.twitter.com/R5Prd0nQxB
— ANI (@ANI) November 30, 2019
यह भी पढ़ें- दिल्ली: पंजाबी बाग के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर पहुंची
वहीं इस घटना से पूर्व लुधियाना में लोधी क्लब रोड पर बारात में जा रही साढ़े तीन करोड़ की बैंटले कार में अचानक आग लग गई थी. कार में सवार दूल्हे और उसके तीन साथी तुरंत बाहर आ गए. इस दौरान कार में छोटा सा धमाका भी हुआ. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. दुकानों व घरों से पानी लाकर आग पर काबू पाया गया.