Lucknow Zoo 100th Anniversary: लखनऊ चिड़ियाघर की स्थापना के 100 साल पूरे, कार्यक्रम में शामिल होंगे CM योगी
लखनऊ चिड़ियाघर (Photo: ANI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ के चिड़ियाघर (Lucknow Zoo) को आज 29 नवंबर 100 वर्ष पूरे हो गए. आज इस चिड़ियाघर का 100वां स्थापना दिवस है. इस मौके मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) यहां पहुंचेगे. लखनऊ चिड़ियाघर के 100वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होने वाले हैं. UP: सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविदास मंदिर क्षेत्र के पर्यटन विकास कार्यों का निरीक्षण किया.

सीएम यहां शताब्दी स्तंभ का अनावरण करेंगे. इसके साथ सीएम वहां डाक टिकट भी जारी करेंगे. इसी के साथ लखनऊ चिडियाघर भी अब डाक टिकट पर दिखेगा. इस टिकट पर चिड़ियाघर के साथ ही कुछ अन्य जानवरों की तस्वीर होगी. इसको लेकर सोमवार को चिड़ियाघर में कई आयोजन भी किए जाएंगे. इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों को पुरस्कार भी दिया जाएगा.

चिड़ियाघर की रौनक अब शताब्दी स्तंभ से भी बढ़ेगी. जानकारी के अनुसार इस स्तंभ पर जनता को चिड़ियाघर का इतिहास भी देखने को मिलेगा. इस स्तंभ पर कई पशु और पक्षियों के चित्र भी देखने को मिलेंगे.

लखनऊ चिड़ियाघर के शताब्दी वर्ष के मौके पर इजराइल से जेब्रा भी लाए गए हैं. लखनऊ चिड़ियाघर के महानिदेशक ने बताया, "चिड़ियाघर अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है, 29 फरवरी को इसके 100 वर्ष पूरे होंगे. इस मौके पर इजराइल से 3 जेब्रा लखनऊ पहुंच चुके हैं, तीन अन्य जेब्रा सोमवार रात तक पहुंचेंगे.

हालांकि इनमें से 1 जेब्रा के मौत हो गई है. चिड़ियाघर के अधिकारियों ने बताया कि इजराइल से लखनऊ चिड़ियाघर लाए गए जेब्रा में से एक की मौत हो गई है. शनिवार को जेब्रा की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक़ जेब्रा आपस में भिड गए जिससे जेब्रा की मौत हुई.