Lucknow Building Collapse Incident: लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में दो दिन पहले एक बिल्डिंग गिर गई थी. इमारत ढहने की घटना के बाद प्रशासन एक्शन में आ गया है. लखनऊ मण्डलायुक्त ने ट्रांसपोर्ट नगर की गिरी इमारत के स्ट्रक्चरल ऑडिट के निर्देश दिये. नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी गांधीनगर, गुजरात के विशेषज्ञों की एक टीम जांच करेगी. जांच टीम में पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों को भी शामिल किया गया है. जांच के लिए गठित टीम ढही इमारत की सामग्री और गुणवत्ता की जांच करेगी.
वहीं लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में एक बिल्डिंग गिरने के मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है. गृह सचिव डॉ. संजीव गुप्ता की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है. कमेटी में सचिव बलकार सिंह और मुख्य अभियंता विजय कनौजिया को सदस्य बनाया गया है. यह भी पढ़े: Lucknow Building Collapse: लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में 3 मंजिला इमारत ढही, कई लोगों के दबे होने की आशंका; VIDEO
लखनऊ बिल्डिंग हादसा:
Lucknow building collapse incident | Lucknow Divisional Commissioner gave instructions for a structural audit of the collapsed building of Transport Nagar. A team of experts from the National Forensic Science University Gandhinagar, Gujarat will investigate and they will reach…
— ANI (@ANI) September 9, 2024
जांच के बाद कमेटी को यथाशीघ्र शासन को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं. सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "जनपद लखनऊ के सरोजनी नगर में व्यावसायिक भवन गिरने की दुःखद घटना की गहन जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी गई है। जांच समिति घटना के कारणों की समग्र रूप से जांच कर अपनी जांच रिपोर्ट यथाशीघ्र शासन को प्रस्तुत करेगी.
हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत:
इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत और 28 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बिल्डिंग मालिक के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने रविवार को लोकबंधु अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. इस दौरान सीएम योगी ने डॉक्टरों से भी बात की और घायलों के बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए.