लोकसभा चुनाव 2019: उमर अब्दुल्ला ने शेयर किया वीडियो, कहा- काम नहीं कर रहा EVM में कांग्रेस का बटन
उमर अब्दुल्ला (Photo Credit: PTI)

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के पहले चरण के तहत 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं. वहीं पहले चरण के चुनाव में जम्मू एवं कश्मीर के दो लोकसभा क्षेत्रों जम्मू और बारामूला में मतदान के बीच पुंछ में एक ईवीएम (EVM) में कांग्रेस (Congress) का बटन काम नहीं कर रहा. जिसके बाद पुंछ जिला चुनाव अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बताया, 'शाहपुर में कांग्रेस बटने के साथ कुछ दिक्कत थी, हमारे स्टाफ ने मशीन बदल दी.

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को जम्मू एवं कश्मीर के लोगों से समझदारी से मतदान करने का आग्रह किया क्योंकि जो नई लोकसभा के लिए चुने जाएंगे उन्हें अगले पांच साल के लिए जनता की समस्याओं व चिंताओं का समाधान करना होगा.

यह भी पढ़ें:- सोनिया गांधी ने रायबरेली से भरा नामांकन, पीएम मोदी पर जमकर साधा निशाना, कहा- वो अजेय नहीं, 2004 का चुनाव न भूलें

बता दें कि लोकसभा के पहले चरण के चुनाव में जम्मू-कश्मीर के दो लोकसभा क्षेत्रों जम्मू और बारामूला में 11 बजे तक लगभग 25 फीसदी मतदान हुआ. इस बीच पत्थरबाजी की भी घटना हुई जिसमें एक महिला घायल हो गई. दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मिलाकर 24.66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. जम्मू, सांबा, राजौरी और पुंछ के विधानसभा क्षेत्रों में क्रमश: 30.57, 35.91, 30.80 और 32.82 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. बारामूला, कुपवाड़ा और बांदीपोरा के मतदान क्षेत्रों में क्रमश: 11.40, 19 और 12.63 प्रतिशत मतदान हुआ.