यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने रायबरेली लोकसभा सीट से पांचवीं बार नामांकन दाखिल किया. पर्चा दाखिल करने से पहले सोनिया गांधी ने हवन किया फिर रोड शो किया. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) के अलावा रॉबर्ट वाड्रा, रेहान और मिराया वाड्रा भी मौजूद रहे. बता दें कि रायबरेली सीट गांधी परिवार का मजबूत गढ़ रही है और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की कर्मभूमि मानी जाती है. सोनिया गांधी इस सीट से चार बाद सांसद रह चुकी हैं.
सोनिया गांधी ने इस दौरान पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. सोनिया गांधी ने कहा कि अगर पीएम नरेंद्र मोदी को लगता है कि वे अजेय है. बिल्कुल नहीं. साल 2004 का चुनाव याद कीजिए. वाजपेयी जी अजेय थे लेकिन हम जीत गए.
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: विपक्षी एकजुटता की बात करने वाले राहुल और ममता के बीच हुई तीखी जुबानी जंग
UPA Chairperson Sonia Gandhi on if she thinks PM Narendra Modi is invincible: Not at all. Don't forget 2004. Vajpayee Ji was invincible, but we won pic.twitter.com/0teDBtQ24G
— ANI UP (@ANINewsUP) April 11, 2019
गौरतलब है कि रायबरेली लोकसभा सीट के लिए मतदान पांचवे चरण के तहत छह मई को होगा. इस बार सोनिया गांधी का का मुकाबला दिनेश प्रताप सिंह से है, जो कांग्रेस छोडकर हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं. एसपी और बीएसपी ने रायबरेली से उम्मीदवार नहीं उतारा है. सोनिया गांधी की इस सीट पर मजबूत पकड़ है. सोनिया गांधी इस सीट पर 2004, 2006 (उपचुनाव), 2009 और 2014 में विजयी रही हैं. सोनिया गांधी इस सीट का 2004 से प्रतिनिधित्व करती आ रहीं हैं.