तमिलनाडु में अतिरिक्त छूट के साथ 6 सितंबर तक बढ़ा लॉकडाउन, 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल और सिनेमाघर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu Unlock) ने एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ा दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमिलनाडु सरकार ने अतिरिक्त छूट के साथ 6 सितंबर तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है.

इस दौरान कक्षा 9-12 के छात्रों के लिए स्कूल 1 सितंबर से 50% क्षमता के साथ फिर से खुलेंगे. जबकी 1 सितंबर से सभी कॉलेज बारी-बारी से टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के साथ काम कर सकेंगे.

 Jammu and Kashmir: पूर्व सीएम Mehbooba Mufti का बेतुका बयान, तालिबान का उदाहरण देकर सरकार को दी वार्निग

 

इसके अलावा तमिलनाडु सरकार ने 23 अगस्त से सिनेमाघरों को 50 फीसदी क्षमता के साथ फिर से खोलने की अनुमति दी है. जबकी रात 9 बजे तक चलने वाली सभी दुकानें 23 अगस्त से रात 10 बजे तक काम कर सकती हैं. वहीं आईटी से जुड़े संगठन 100 फीसदी कार्य क्षमता के साथ काम कर सकते हैं.

बता दें कि कोरोना वायरस का खतरा कम तो हुआ है लेकिन अभी तक टला नहीं है. इसे देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन थोड़ी छूट के साथ बढ़ाया है. वहीं तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए राज्य में सभी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बढ़ाया जा रहा है.