कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu Unlock) ने एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ा दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमिलनाडु सरकार ने अतिरिक्त छूट के साथ 6 सितंबर तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है.
इस दौरान कक्षा 9-12 के छात्रों के लिए स्कूल 1 सितंबर से 50% क्षमता के साथ फिर से खुलेंगे. जबकी 1 सितंबर से सभी कॉलेज बारी-बारी से टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के साथ काम कर सकेंगे.
Tamil Nadu Govt extends lockdown till Sept 6 with additional relaxations; schools for students of classes 9-12 to reopen from Sept 1 with 50% capacity
All colleges to function from Sept 1 on a rotational basis with vaccinated teaching & non-teaching staff
— ANI (@ANI) August 21, 2021
इसके अलावा तमिलनाडु सरकार ने 23 अगस्त से सिनेमाघरों को 50 फीसदी क्षमता के साथ फिर से खोलने की अनुमति दी है. जबकी रात 9 बजे तक चलने वाली सभी दुकानें 23 अगस्त से रात 10 बजे तक काम कर सकती हैं. वहीं आईटी से जुड़े संगठन 100 फीसदी कार्य क्षमता के साथ काम कर सकते हैं.
बता दें कि कोरोना वायरस का खतरा कम तो हुआ है लेकिन अभी तक टला नहीं है. इसे देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन थोड़ी छूट के साथ बढ़ाया है. वहीं तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए राज्य में सभी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बढ़ाया जा रहा है.