Jammu and Kashmir: पूर्व सीएम Mehbooba Mufti का बेतुका बयान, तालिबान का उदाहरण देकर सरकार को दी वार्निग
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर, 21 अगस्त: जम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (Jammu and Kashmir Peoples Democratic Party) की प्रमुख और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने केंद्र सरकार (Central Government) पर हमला बोला है. उन्होंने मोदी सरकार को निशाना बनाते हुए कहा है, 'जिस वक्त यह सब्र का बांध टूट जाएगा, तब आप नहीं रहोगे, मिट जाओगे. पड़ोस देश (अफगानिस्तान) में देखो क्या हो रहा है. उनको (अमेरिका) को भी वहां से बोरिया-बिस्तर लेकर वापस जाना पड़ा. आपके पास अभी भी मौका है, जिस तरह अटल जी ने बातचीत शुरू की थी कश्मीर में और बाहर (पाकिस्तान के साथ) उसी तरह आप भी बातचीत का रास्ता निकालो.'

वहीं पूर्व सीएम के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना (Ravinder Raina) ने भी आक्रामक अंदाज में जवाब दिया है. उन्होंने महबूबा मुफ्ती के सवाल का जवाब देते हुए कहा है, आप बहुत बड़ी गलतफहमी में हैं. हमारा देश कमजोर नहीं बल्कि एक ताकतवर देश है. राष्ट्र के खिलाफ साजिश करने वालों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा. इसके अलावा उन्होंने पूर्व सीएम से सवाल करते हुए पूछा है, 'क्या आप जम्मू-कश्मीर में तालिबानी राज चाहती हैं?'

यह भी पढ़ें- Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर में सरकार द्वारा लागू कृषि योजनाओं का भरपूर लाभ ले रहे किसान

बताया जा रहा है कि महबूबा मुफ्ती के इस नफरत भरे बयान के पीछे उनकी मां हैं. दरअसल महबूबा मुफ्ती की मां गुलशन नजीर को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने पुछ्ताक्ष के लिए बुलाया था. इस दौरान जांच एजेंसी ने उनसे तीन घंटे तक कड़ी पूछताछ की. मां के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय के इस गहन जांच से महबूबा का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया.

इस दौरान उन्होंने मौजूदा सरकार के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली और केंद्र सरकार से जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा बहाल करने और यहां की जनता से बातचीत करने की अपील की.