Pune Shocker: पुणे शहर अब इंडस्ट्रियल हब के साथ साथ क्राइम का हब भी बनता जा रहा है. अब शहर के हडपसर में एक मामूली विवाद को लेकर नाबालिग लड़कों ने एक प्राइवेट बैंक के कर्मचारी की हत्या केवल इसलिए की क्योकि उन्होंने आरोपियों को हॉटस्पॉट देने से मना किया.
मृतक का नाम वसुदेव कुलकर्णी है और वे उत्कर्ष नगर में अपने परिवार के साथ रहते थे. उनके सिर पर आरोपियों ने धारदार शस्त्र से हमला किया. जिसके कारण उनका चेहरा बिगड़ गया था. इस मामले में पुलिस ने 20 साल के आरोपी मयूर भोसले को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही तीन और नाबालिग आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ये भी पढ़े :Pune Murder Case: पुणे के पूर्व पार्षद की हत्या के सिलसिले में तीन गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक़ रविवार को रात करीब 10 बजे जब वे वॉक पर निकले तो कुछ लड़कों ने उनसे हॉटस्पॉट मांगा, लेकिन वासुदेव ने इन लड़कों को मना कर दिया और इसके बाद लड़के इनके साथ विवाद करने लगे और उन्होंने वासुदेव पर हमला कर दिया. इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए.
वासुदेव खून से लथपथ फुटपाथ पर गिरे हुए थे. इसकी सुचना पुलिस को दी गई और हडपसर पुलिस मौके पर पहुंची और उनके घर फ़ोन कर उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया, लेकिन इलाज से पहले ही उनकी मौत हो गई थी.
इस घटना के बाद पुणे शहर में एक बार फिर देखा जा सकता है की गुंडों और अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है. इस हत्या के बाद मृतक के घर में मातम फ़ैल गया है.