Pune Murder Case: पुणे नगर निगम के पूर्व पार्षद वनराज आंदेकर की निर्मम हत्या के सिलसिले में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. एक दिन पहले कथित तौर पर उन पर गोली चलाई गई थी और धारदार हथियारों से हमला किया गया था. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस को संदेह है कि आंदेकर के एक रिश्तेदार ने किसी विवाद के चलते इस हमले की साजिश रची. पुणे नगर निगम को राज्य प्रशासन के अधीन लाये जाने से पहले आंदेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अविभाजित) से जुड़े थे.
एक अधिकारी ने बताया कि रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे मोटरसाइकिलों पर सवार आठ .नौ लोग नाना पेट इलाके में पहुंचे और आंदेकर पर हमला कर दिया. आंदेकर पर कथित तौर पर गोलियां चलाईं और उनके गले तथा सिर पर धारदार हथियारों से भी हमला किया गया. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रवीण पाटिल ने बताया कि दो संदिग्धों को स्थानीय पुलिस ने और एक को अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है. पाटिल ने कहा, ‘‘प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि कुछ गोलियां चलाई गईं, लेकिन आंदेकर के सिर और गर्दन पर धारदार हथियार से चोटें आईं, जिसके कारण उनकी मौत हो गई. यह भी पढ़ें: Caught on Camera: कटनी में शख्स ने गाय के चेहरे पर मारी लात, भड़के विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल
मृतक के कपड़ों से एक खाली कारतूस मिला है.’’ आंदेकर के परिवार के सदस्यों ने हमले के पीछे एक रिश्तेदार की भूमिका पर संदेह जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई. पाटिल ने कहा, ‘‘उन्होंने प्राथमिकी में नौ व्यक्तियों और पांच अन्य लोगों को नामजद किया है.’’ उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को संदेह है कि विवाद के कारण हमले की साजिश रचने में उनके एक रिश्तेदार की भूमिका है. मामले में आगे कार्रवाई जारी है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)