दिल्ली में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सैम पित्रोदा की विवादित टिप्पणी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.
#WATCH दिल्ली: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सैम पित्रोदा की विवादित टिप्पणी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/V8fHf6plo1— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2024
गुजरात CID क्राइम ब्रांच ने भरूच से एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है. आरोपी पाकिस्तानी एजेंट प्रवीण कुमार मिश्रा हनी ट्रैप का शिकार बताया जा रहा है.
#BreakingNow: गुजरात के भरूच से पाकिस्तानी जासूस प्रवीण कुमार मिश्रा गिरफ्तार..पाकिस्तानी एजेंट से हनी ट्रैप का शिकार था आरोपी
👉#CID ने एक महिला को भी गिरफ्तार किया #Pakistan #Gujarat #PraveenKumarMishra pic.twitter.com/tdMAfWFn66— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) May 9, 2024
मालदीव के विदेश मंत्री मूसा ज़मीर आज दिल्ली दौरे पर हैं. यहां पहुंचने पर विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर ने उनका स्वागत किया.
#WATCH | Delhi: EAM Dr S Jaishankar welcomed Foreign Minister of Maldives, Moosa Zameer.
(Video Source: Dr S Jaishankar's X handle) pic.twitter.com/UKbPbuS0ki— ANI (@ANI) May 9, 2024
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 2 उम्मीदवारों की सूची जारी की. इसमें यूपी के कुशीनगर और देवरिया के उम्मीदवार का ऐलान किया गया है.
उत्तर प्रदेश: बहुजन समाज पार्टी(बसपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों की सूची जारी की।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/TKmekoAHVM— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2024
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग स्थित केदारनाथ धाम मंदिर के कपाट 10 मई को खुलेंगे. यात्रा के मद्येनजर तैयारियां जोरों पर हैं.
#WATCH रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड: केदारनाथ धाम मंदिर के कपाट 10 मई को खुलेंगे। यात्रा के मद्येनजर तैयारियां जोरों पर हैं।
(सोर्स: मंदिर समिति) pic.twitter.com/vvyN47vAvh— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2024
Live Breaking News Headlines & Updates, May 9, 2024: आपका स्वागत है हमारी हिंदी लाइव ब्लॉग में, जहां हम आप तक देश-दुनिया की ताजा खबरें पहुंचाएंगे. राजनीति से लेकर अपराध, मनोरंजन, वायरल और खेल जगत तक, हर क्षेत्र की महत्वपूर्ण खबरें यहीं मिलेंगी. तो पल पल की अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए...
- मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट के 4 मतदान केंद्रों पर 10 मई को फिर से मतदान होगा. दरअसल, 7 मई की रात बैतूल में EVM और मतदानकर्मियों को लेकर लौट रही बस में भीषण आग लग गई थी. बस में 6 मतदान केंद्रों का EVM रखा था. मतदानकर्मियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचा ली थी, लेकिन कुछ केंद्रों के EVM क्षतिग्रस्त हो गए थे.
- मौजूदा लोकसभा चुनाव में प्रत्येक चरण के मतदान के बाद पूर्ण मत प्रतिशत के आंकड़े तुरंत जारी करने की अपनी मांग को लेकर विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं के आज निर्वाचन आयोग से मिलने की संभावना है.
- कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) सहित ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल दलों ने अब तक निर्वाचन आयोग को अलग-अलग पत्र लिखा है, जिसमें पहले दो चरणों के मतदान के आंकड़ों को जारी करने में कथित ‘देरी’ को लेकर चिंता व्यक्त की गई है.
- निर्वाचन आयोग ने आधिकारिक तौर पर 30 अप्रैल को, लोकसभा चुनाव के पहले दो चरणों में हुए मतदान का आंकड़ा साझा किया. आयोग के आंकड़ों के अनुसार, मौजूदा लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 66.14 प्रतिशत और दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
- मंगलवार को हुए तीसरे चरण के मतदान के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा बुधवार रात 10 बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, 65.68 प्रतिशत मतदान हुआ.
- विभिन्न विपक्षी दलों ने चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के अन्य नेताओं के भाषणों को लेकर भी निर्वाचन आयोग से संपर्क किया और आरोप लगाया है कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है.
- विपक्षी दलों के साथ-साथ भाजपा द्वारा की गई शिकायतों के आधार पर, निर्वाचन आयोग ने भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन पर नोटिस जारी किया था।