बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को बड़ा झटका लगा है. लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के बीच बिहार के मध्य प्रदेश के ग्वालियर में MP/MLA कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है.
मध्य प्रदेश के खजुराहो सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त कर दिया गया है.जानकारी के अनुसार मतदाता सूची में नाम को लेकर वोटर लिस्ट की प्रमाणित कॉपी संलग्न नहीं की गई थी. इस पर पन्ना जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया
जम्मू-कश्मीर के कटरा से एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है, जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला राम भजन गाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.वीडियो में फ़ारूक़ अब्दुल्ला भगवान राम के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए "मोरे राम" भजन गा रहे हैं. उनके साथ कुछ और लोग भी भजन गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के कुछ लोग इसे फ़ारूक़ अब्दुल्ला का धार्मिक सौहार्द की ओर एक कदम बता रहे हैं.
Katra: Jammu & Kashmir National Conference leader Farooq Abdullah sings Ram Bhajan. pic.twitter.com/FhHb710R65— IANS (@ians_india) April 5, 2024
कांग्रेस पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में AICC मुख्यालय में अपना घोषणापत्र जारी किया.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को एक बार फिर अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी और केंद्र सरकार पर जोरदार हमला किया. संजय सिंह ने आम आदमी पार्टी के उन आरोपों को दोहराया कि मंगुटा रेड्डी और राघव रेड्डी पर ईडी ने दबाव डालकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बयान दिलवाया गया और साजिश के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया.
#WATCH | Delhi: Aam Aadmi Party MP Sanjay Singh says, "There is one person, Magunta Reddy, who gave 3 statements, his son Raghav Magunta gave 7 statements. On 16th September, when he (Magunta Reddy) was first asked by ED whether he knew Arvind Kejriwal, he told the truth and said… pic.twitter.com/YzyPrZxYAQ— ANI (@ANI) April 5, 2024
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को मौद्रिक नीति समिति (MPC) के फैसलों की घोषणा करते हुए बताया कि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 29 मार्च तक 645.6 बिलियन डॉलर के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. उन्होंने यह भी बताया कि वित्त वर्ष 24 में प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के बीच भारतीय रुपया सबसे स्थिर मुद्रा रहा है.
#WATCH | RBI Governor Shaktikanta Das says, "India's Foreign exchange reserves reached an all-time high of $645.6 billion as of March 29, 2024..." pic.twitter.com/b1FQ6ogaDF— ANI (@ANI) April 5, 2024
अहम फैसला लेते हुए RBI ने लगातार सातवीं बार प्रमुख नीतिगत दर रेपो रेट को 6.5% पर ही बनाए रखने का फैसला किया है. गवर्नर दास की अध्यक्षता वाली छह सदस्यों वाली MPC ने वैश्विक आर्थिक स्थिति, भारत की जीडीपी वृद्धि और मुद्रास्फीति पर वैश्विक रुझानों के प्रभाव को ध्यान में रखा.
▪️RBI keeps Repo rate unchanged at 6.5%▪️Standing Deposit Facility rate remains at 6.25% and Marginal Standing Facility rate and Bank Rate remain at 6.75% :RBI Governor @DasShaktikanta #Reporate#MonetaryPolicy | @FinMinIndia | @RBI pic.twitter.com/fxe5PmFq72— All India Radio News (@airnewsalerts) April 5, 2024
सीएम योगी इस वक्त गोरखपुर के दौरे पर है. आज गोरखपुर में उनका दूसरा दिन है. शुक्रवार को उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर दिन की शुरुआत की. बाद में वह गौशाला में जाकर उन्होंने गौ सेवा की. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री गायों को चना और गुड़ खिलाते नजर आए.
Watch: On the second day of CM Yogi's visit to Gorakhpur, he started the day by offering prayers in the temple. Later, he visits the cowshed to serve gram and jaggery to the cows. pic.twitter.com/gQEMRPvlGh— IANS (@ians_india) April 5, 2024
पीएम मोदी एक बार शुक्रवार को राजस्थान के दौरे पर पहुंच रहे हैं. PM जयपुर के बाद 5 अप्रैल को शेखावाटी के चूरू पहुंचेंगे, जहां वो बीजेपी के उम्मीदवार और पद्मश्री से सम्मानित पैरालंपिक में गोल्ड मेडलिस्ट देवेंद्र झाझड़िया के लिए वोट मांगेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.
भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राजस्थान के चुरू में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।#LokSabhaElections2024 | #LokSabhaElection pic.twitter.com/c5ZBwZSr1F— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) April 5, 2024
5 अप्रैल, 2024: आपका स्वागत है हमारी हिंदी लाइव ब्लॉग में, जहां हम आप तक देश-दुनिया की ताजा खबरें पहुंचाएंगे. राजनीति से लेकर अपराध, मनोरंजन, वायरल और खेल जगत तक, हर क्षेत्र की महत्वपूर्ण खबरें यहीं मिलेंगी. तो पल पल की अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए...
पाकिस्तान में खूंखार आतंकियों को चुन-चुनकर मार रहा भारत? द गार्जियन का दावा
ब्रिटिश अखबार द गार्जियन ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत सरकार ने पाकिस्तान में आतंकियों की हत्या करने का आदेश दिया है. भारत सरकार ने विदेशी धरती पर रहने वाले आतंकवादियों को खत्म करने की एक व्यापक रणनीति बनाई है और उसी रणनीति के हिस्से के रूप में पाकिस्तान में एक गुप्त ऑपरेशन चलाया जा रहा है. खुफिया अधिकारियों का दावा है कि 2020 से अब तक 20 हत्याएं की गई हैं. हालांकि, भारत ने आरोपों का खंडन किया और दुर्भावनापूर्ण बताया है.
मनीष सिसोदिया ने समर्थकों को तिहाड़ जेल से लिखी चिट्ठी
आप नेता मनीष सिसोदिया ने तिहाड़ जेल से अपने विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज की जनता के नाम पत्र लिखा है. उन्होंने इसमें कहा है कि अंग्रेजों को भी अपनी सत्ता का बहुत घमंड था, अंग्रेज भी झूठे आरोप लगाकर लोगों को जेल में बंद करते थे. अंग्रेजों ने कई सालों तक महात्मा गांधी को जेल में रखा, नेल्सन मंडेला को भी जेल में डाला. सिसोदिया ने कहा कि जल्द ही जेल से बाहर मिलेंगे. मनीष सिसोदिया ने लिखा कि पिछले एक साल में मुझे सबकी याद आई, सब ने बहुत ईमानदारी से मिलकर काम किया. जैसे आजादी के वक्त सब ने लड़ाई लड़ी, वैसे ही हम अच्छी शिक्षा और स्कूल के लिए लड़ रहे हैं.
आज IPL में सनराइजर्स हैदराबाद से टकराएंगी चेन्नई सुपर किंग्स
आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच IPL मैच होगा. यह SRH के लिए एक होम मैच होगा, जिसके वजह से वे CSK पर होम डोमिनैंस कर एक जीत की तलाश में होगी. मैच नंबर 18 के लिए मेजबान वर्तमान में आईपीएल 2024 सीज़न में उनके नाम आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने का रिकॉर्ड है.