Lakhimpur Kheri: पुलिस की थर्ड डिग्री टॉर्चर से युवक की मौत! शराब तस्करी के आरोप में हुआ था गिरफ्तार, पुलिस से भागते वक्त बिगड़ी थी तबीयत (Watch Video)
Representational Image | Pixabay

Lakhimpur Kheri: यूपी के लखीमपुर खीरी में पुलिस पर बर्बरता के गंभीर आरोप लगे हैं. अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, मझगईं थाना क्षेत्र में रामचंद्र नाम का युवक अपने तीन साथियों के साथ जंगल में लकड़ियां बीनने गया था. इसी दौरान पुलिस ने उसे शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की थर्ड डिग्री टॉर्चर में युवक बुरी तरह घायल हो गया, बाद में उसे निघासन सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

रामचंद्र के भाई दिनेश ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसके भाई को बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई.

ये भी पढें: Kishanpur Wildlife Sanctuary: लखीमपुर खीरी के किशनपुर वाइल्डलाइफ सेंचुरी में टाइगर ने किया जंगली सूअर का शिकार, पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया वीडियो (Watch Video)

पुलिस की थर्ड डिग्री टॉर्चर से युवक की मौत

 गांववालों ने सीएचसी में किया हंगामा

मृतक के परिवारवालों का कहना है कि रामचंद्र किसी अवैध काम में लिप्त नहीं था और पुलिस ने उसे बिना किसी कारण के पीटा. इस मामले में मृतक के परिवारवालों और गांववालों ने सीएचसी में हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने शव को जबरन पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोप है कि पुलिस ने महिलाओं से भी अभद्रता की और शव को उठाने के दौरान उन्हें धक्का दिया.

मामले में पुलिस की प्रतिक्रिया

इस मामले में पुलिस का कहना है कि रामचंद्र अवैध शराब बना रहा था. इसी सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की थी. हालांकि, इस घटना ने एक बार फिर लखीमपुर खीरी में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं.