Bareilly Court Order: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सांसद असदुद्दीन ओवैसी की ओर से बरेली के जिला जज न्यायालय से जारी समन का कोई जवाब नहीं दिया गया. मंगलवार को दोनों नेताओं के खिलाफ दायर रिवीजन याचिकाओं को अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या दो में स्थानांतरित कर दिया गया.
इसके साथ ही दूसरा समन जारी कर कोर्ट ने राहुल गांधी को 18 जनवरी और असदुद्दीन ओवैसी को 19 जनवरी को याचिका पर सुनवाई के दौरान पेश होने के आदेश दिए हैं. ये भी पढ़े:Lucknow Court Summons Rahul Gandhi: लखनऊ की अदालत ने राहुल गांधी को किया तलब, वीर सावरकर पर टिप्पणी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया
आर्थिक सर्वेक्षण को लेकर राहुल ने दिया था बयान
लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से आर्थिक सर्वेक्षण को लेकर बयान दिया गया था. इसका हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध किया था. इस मामले में अखिल भारत हिंदू महासभा के मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक की ओर से बरेली कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई थी.अखिल भारतीय हिंदू महासभा के मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक की एमपी-एमएलए कोर्ट ने उस वक्त अर्जी को खारिज कर दिया था.
इसके बाद इस आदेश के संबंध में पंकज पाठक ने जिला एवं सत्र न्यायालय में अपील दायर कर दी.कोर्ट ने वाद दायर कर सुनवाई के लिए सात जनवरी 2025 की तिथि निर्धारित की थी.न्यायालय ने नोटिस जारी कर राहुल गांधी को पेश होने का आदेश भी दिया. मगर, राहुल गांधी आज यानी मंगलवार को न पेश हुए और न ही उनकी तरफ से कोई जवाब आया. इस पर कोर्ट से दूसरा समन जारी किया गया है.
असदुद्दीन ओवैसी ने फिलिस्तीन का नारा लगाया था
पिछले साल लोकसभा चुनाव के बाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में शपथ लेने के बाद जय फिलिस्तीन का नारा लगाया था. इसके बाद शहर के अधिवक्ता वीरेंद्र गुप्ता की ओर से अपर न्यायाधीश सत्र न्यायालय में असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ याचिका दाखिल की गई थी. वह भी खारिज हो गई थी. लेकिन, इसके बाद अधिवक्ता ने पुनरीक्षण याचिका दाखिल की थी.
जिला जज की कोर्ट ने पुनरीक्षण याचिका स्वीकार करते हुए सांसद असदुद्दीन ओवैसी को सात जनवरी को पेश होने का नोटिस जारी किया था, लेकिन ओवैसी की ओर से भी कोई जवाब दाखिल नहीं किया गया. इस पर कोर्ट ने 19 जनवरी को पेश होने के आदेश दिए हैं. अब बरेली की एमपी-एमएलए कोर्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को 18 और 19 जनवरी को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए है.