
Ladki Bahin Yojana: राज्य सरकार की लोकप्रिय 'लाड़की बहन योजना' के तहत अब महिलाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर कर्ज मिलेगा. यह योजना मुंबई जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक द्वारा लागू की जा रही है, जिसे राज्य सरकार की ब्याज सब्सिडी योजना के साथ जोड़ा गया है.मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई. इस बैठक में राज्य सरकार के चार महत्वपूर्ण महामंडलों के निदेशक और संबंधित विभागों के सचिव मौजूद थे. बैठक के बाद बैंक के अध्यक्ष प्रवीण दरेकर ने योजना की जानकारी साझा की.
इस योजना के बाद महाराष्ट्र की लाडकी बहनों को काफी ज्यादा लाभ मिलेगा. ये भी पढ़े:Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में लाडकी बहन योजना की 12 वीं क़िस्त कब होगी जारी, जानें लेटेस्ट अपडेट और बैलेंस चेक करने का तरीका
बैठक में हुआ फैसला
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में वर्षा निवास पर हुई बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई. बैठक में चार सरकारी महामंडलों के अधिकारी, संबंधित विभागों के सचिव और मुंबई जिला बैंक के अध्यक्ष प्रवीण दरेकर भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि महिलाओं को बिना ब्याज के कर्ज उपलब्ध कराया जाए.
चार महामंडलों की सहायता से मिलेगा ब्याज पर सब्सिडी
आई योजना (पर्यटन महामंडल),अण्णासाहेब आर्थिक विकास महामंडल,भटक्या विमुक्त महामंडल,ओबीसी महामंडल ये इसमें शामिल रहेंगे.इन योजनाओं से महिलाओं को 12% तक ब्याज की भरपाई की जाएगी. इससे महिलाओं को ज़ीरो इंटरेस्ट पर लोन मिलेगा.
व्यवसाय शुरू करने के लिए मिलेगा 1 लाख तक का लोन
एक महिला को 1 लाख रुपये तक का कर्ज मिलेगा.5 से 10 महिलाओं का समूह बनाकर भी व्यवसाय शुरू किया जा सकता है.बैंक व्यवसाय की जांच-पड़ताल करने के बाद लोन देगा.योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को मुंबई जिला बैंक में आवेदन करना होगा.
12 लाख से अधिक महिलाओं को मिलेगा फायदा
वर्तमान में 12 से 13 लाख महिलाएं ‘लाड़की बहन’ योजना की लाभार्थी हैं.इनमें से लगभग 1 लाख महिलाएं मुंबई जिला बैंक की सदस्य हैं.यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है.