कोलकाता, 21 नवंबर : 75 वर्षीय एक व्यक्ति ने मंगलवार को अपनी पैरालिसिस पीड़ित पत्नी की हत्या करने के बाद अपने अपार्टमेंट परिसर की छत से कूदकर जान दे दी. पीड़ितों की पहचान अमूल्य समद्दर और गीता समद्दर (60) के रूप में की गई. अपार्टमेंट परिसर के निवासियों ने पुलिस को तब सूचित किया, जब उन्होंने अमूल्य समद्दर का शव जमीन पर खून से लथपथ देखा.
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सबसे पहले अमूल्य समद्दर को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद कर्मियों ने दंपति के घर का ताला तोड़ा तो गीता का शव मिला. शुरुआती जांच में पता चला है कि उसकी हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है. पड़ोसियों के मुताबिक, मृतक दंपत्ति की दो बेटियां हैं, दोनों की शादी हो चुकी है. यह भी पढ़ें : Gujarat Road Accident: गुजरात में राजमार्ग पर बस दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत, 11 घायल
हालांकि बेटियां अक्सर अपने माता-पिता से मिलने आती थीं, लेकिन गीता की दैनिक देखभाल की जिम्मेदारी अमूल्य पर थी. पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि वह काफी समय से इस बात को लेकर चिंतित था कि वह अपनी लंबे समय से बीमार पत्नी के इलाज का खर्च कैसे वहन करेगा.