नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पासपोर्ट में बड़े बदलाव की घोषणा की है. दरअसल इस साल से चिप बेस्ड e-Passport सेवा लागू हो जाएगी. यह नया बदलाव आपको टेंशन फ्री विदेश यात्रा की सुविधा देगी. इसके लिए वैश्विक पासपोर्ट सेवा नेटवर्क बनाया जाएगा.
पीएम मोदी ने मंगलवार को वाराणसी में प्रवासी भारतीय दिवस-2019 के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकर एक केंद्रीकृत पासपोर्ट प्रणाली के तहत भारतीय नागरिकों को चिप आधारित ई-पासपोर्ट जारी करने पर काम चल रहा है.
पीएम मोदी ने कहा "हमारे दूतावास और वाणिज्यदूतावास पासपोर्ट सेवा प्रोजेक्ट से वैश्विक स्तर पर जोड़े जा रहे हैं. यह आप सभी के लिए पासपोर्ट सेवा से जुड़ा एक केंद्रीकृत प्रणाली तैयार करेगा. इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए, चिप आधारित ई-पासपोर्ट के लिए काम किया जा रहा है."
यह भी पढ़े- UMANG ऐप पर मिलेंगी पासपोर्ट से जुड़ी हर जानाकरी, साथ 322 अन्य सेवाओं का भी उठा सकते हैं फायदा
उन्होंने आगे कहा कि पीआईओ (भारतीय मूल के लोग) और ओसीआई (विदेश में रहने वाले भारतीय नागरिक) के लिए वीजा जारी करने की प्रक्रिया सरल बनाई जाएगी. सरकार का प्रयास यह है कि भारतीय खुश रहें और विदेश में जहां कहीं भी रहें, सुरक्षित रहें.
e-Passport की खासियतें-
ई-पासपोर्ट में एक चिप लगी होगी. इस चिप में पासपोर्ट अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर के अलावा पासपोर्ट धारक का नाम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ और एक डिजिटल फोटो होती है. इसके अलावा इस चिप में धारक के फिंगरप्रिंट्स भी होते है. यह बेहद हाई सिक्योरिटी वाला पासपोर्ट होता है. जिसमें लगे चिप से छेडछाड करना लगभग नामुमकिन है. भारत में इसके चलन में आ जाने से एयरपोर्ट पर सिक्यूरिटी वेरिफिकेशन में भी बहुत कम समय लगेगा.
e-Passport सेवा वर्तमान में तकरीबन 86 देशों में चल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए सरकार ने टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिसके फाईनल होते ही e-Passport बनना शुरू हो जाएगा.