PM Modi Prayagraj Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 13 दिसंबर को प्रयागराज का दौरा किया. संगम किनारे मां गंगा की पूजा और संतों से मुलाकात के साथ ही उन्होंने 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया. इनमें अक्षयवट कॉरिडोर, हनुमान मंदिर कॉरिडोर, सरस्वती कूप कॉरिडोर, भारद्वाज आश्रम कॉरिडोर और कुंभ सहायक चैटबॉट जैसी कई परियोजनाएं शामिल हैं. इसके बाद पीएम मोदी ने अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में पूजा की.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "महाकुंभ हमारी आस्था, अध्यात्म और संस्कृति का दिव्य महोत्सव है. इसकी तैयारियों का जायजा लेने और विकास कार्यों का लोकार्पण करने के लिए इस पवित्र भूमि पर आकर सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं."महाकुंभ आत्मिक चेतना और सामूहिकता की अद्भुत मिसाल है.
ये भी पढें: PM Modi’s Cruise Ride Video: प्रयागराज में पीएम नरेंद्र मोदी ने की क्रूज की सवारी, देखें वीडियो
पीएम मोदी ने संगम किनारे मां गंगा की पूजा की
संगमु सिंहासनु सुठि सोहा। छत्रु अखयबटु मुनि मनु मोहा॥
चवँर जमुन अरु गंग तरंगा। देखि होहिं दुख दारिद भंगा॥
जिस तीर्थराज प्रयाग की महिमा स्वयं भगवान ने अपने श्रीमुख से गाई है, आज वहां आकर पवित्र संगम में पूजन एवं आराधना से हृदय प्रसन्न है। इस अवसर पर मैंने सभी देशवासियों के… pic.twitter.com/3Vw5cOUyon
— Narendra Modi (@narendramodi) December 13, 2024
अक्षय वट का किया दर्शन
आज प्रयाग के पुण्यक्षेत्र में अक्षय वट के दर्शन का सौभाग्य भी मिला। अक्षय वट उस अमर चेतना का प्रतीक है, जो हजारों वर्षों से ज्ञान, विज्ञान एवं अध्यात्म के रूप में भारत में प्रवाहित हो रही है। भगवान वेणी माधव से प्रार्थना है कि अमृतकाल में अक्षयवट की अमर चेतना अमृत भारत के निर्माण… pic.twitter.com/a6lyAeA8IT
— Narendra Modi (@narendramodi) December 13, 2024
बड़े हनुमान जी मंदिर गए पीएम मोदी
तीर्थराज प्रयागराज में संगम किनारे श्री बड़े हनुमान जी मंदिर में पूजन-वंदन का सौभाग्य मिला। पवनपुत्र हनुमान जी से प्रार्थना है कि वे सभी देशवासियों पर अपनी कृपा बनाए रखें। pic.twitter.com/m8RKhfcfSP
— Narendra Modi (@narendramodi) December 13, 2024
महाकुंभ आस्था, अध्यात्म और संस्कृति का दिव्य महोत्सव: PM
महाकुंभ हमारी आस्था, अध्यात्म और संस्कृति का दिव्य महोत्सव है। इसकी तैयारियों का जायजा और विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण के लिए प्रयागराज की पवित्र भूमि पर आकर सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। https://t.co/pxQSGIUOKK
— Narendra Modi (@narendramodi) December 13, 2024
''प्रयाग के हर कदम पर पवित्र स्थान है''
प्रधानमंत्री ने यहां दिन-रात काम करने वाले कर्मचारियों और सफाईकर्मियों की मेहनत की सराहना की. उन्होंने कहा कि महाकुंभ एकता का ऐसा महायज्ञ है, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में होगी. यह आयोजन भारत की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सामाजिक समृद्धि का प्रतीक है. महाकुंभ आत्मिक चेतना और सामूहिकता की अद्भुत मिसाल है. प्रयाग वो स्थान है, जहां हर कदम पर पवित्र स्थान और पुण्य क्षेत्र हैं. यहां आकर सभी जातियों और संप्रदायों के भेद मिट जाते हैं.
इस दौरे ने महाकुंभ 2025 के लिए तैयारियों को नई दिशा दी और लोगों में उत्साह भर दिया. पीएम मोदी ने कहा, "यह आयोजन केवल धर्म और संस्कृति का उत्सव नहीं है, बल्कि भारत की एकता और अखंडता का प्रतीक भी है."