PM Modi's Cruise Ride Video: कुंभ मेले से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (13 दिसंबर) को प्रयागराज के दौरे थे. प्रधानमंत्री ने यहां महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करने के साथ ही 6,670 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन की. अपने सिड्यूल के तहत प्रधानमंत्री ने क्रूज की सवारी की. जिसके बाद प्रधानमंत्री आगे की लिए रवाना हो गए हैं.
वहीं प्रयागराज में अपनी सभा में जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां दिन-रात काम कर रहे कर्मचारियों और सफाई कर्मियों का अभिनंदन करता हूं. विश्व का इतना बड़ा आयोजन, हर रोज लाखों श्रद्धालुओं के स्वागत और सेवा की तैयारी, लगातार 45 दिनों तक चलने वाला महायज्ञ, एक नया महानगर बसाने का महाभियान प्रयागराज की धरती पर नया इतिहास रचा जा रहा है. यह भी पढ़े: PM Modi Prayagraj Visit: पीएम मोदी की प्रयागराज को बड़ी सौगात, कुंभ मेले से पहले कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन; देखें वीडियो
प्रयागराज में पीएम नरेंद्र मोदी ने की क्रूज की सवारी
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रधान
मंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज से रवाना होते हुए क्रूज की सवारी की।
(वीडियो: डीडी) pic.twitter.com/irLeV9IzCp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2024
प्रयागराज में किया 167 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ 2025 के लिए शुक्रवार को प्रयागराज में 5,500 करोड़ की 167 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इसमें प्रयागराज में बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने और निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए 10 नए रोड ओवर ब्रिज या फ्लाईओवर, स्थायी घाट और रिवरफ्रंट सड़क जैसी विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाएं शामिल हैं
13 जनवरी शुरू होगा प्रयागराज का कुंभ का मेला:
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 मेले की शुरुआत 13 जनवरी शुरू होने के बाद 26 फरवरी तक चलेगी. महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज के पवित्र संगम किनारे किया जाएगा. इस मौके पर श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में स्नान करके मोक्ष और पुण्य की प्राप्ति मानते हैं. करीब 43 दिन तक चलने वाले इस कुंभ ममले में देश विदेश से कई करोड़ लोग दर्शन के लिए संगम की नगरी प्रयागराज आने वाले हैं