PM Modi Prayagraj Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुंभ मेले से पहले आज यूपी के प्रयागराज दौरे पर हैं. अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने महाकुंभ 2025 के लिए विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया? इनमें प्रयागराज में बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने और निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए 10 नए रोड ओवर ब्रिज (ROB) और फ्लाईओवर, स्थायी घाट, और रिवरफ्रंट सड़कें जैसी विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाएं शामिल हैं। इन परियोजनाओं का उद्देश्य महाकुंभ के दौरान तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना और शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाना है.
प्रधानमंत्री वहीं प्रयागराज में अपने सभा में कहा, "महाकुम्भ को सफल बनाने के लिए दिन रात परिश्रम कर रहे कर्मचारियों, श्रमिकों और सफाई कर्मियों का मैं विशेष रूप से अभिनंदन करता हूं... अगले साल महाकुम्भ का आयोजन देश की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक पहचान को नए शिखर पर पहुंचाएगा. वहीं आगे पीएम मोदी में कहा कि मैं बड़े विश्वास के साथ कहता हूं कि अगर मुझे इस महाकुम्भ का वर्णन करना हो तो मैं कहूंगा कि यह एकता का ऐसा महायज्ञ होगा. जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में होगी. मैं इस आयोजन की भव्य और दिव्य सफलता की आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं. यह भी पढ़े: PM Modi Prayagraj Visit: 13 दिसंबर को प्रयागराज जाएंगे पीएम मोदी, ₹6,670 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
प्रयागराज दौरे पर पीएम मोदी:
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ 2025 के लिए विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
इसमें प्रयागराज में बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने और निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए 10 नए रोड ओवर ब्रिज या फ्लाईओवर, स्थायी घाट और रिवरफ्रंट सड़कें जैसी… pic.twitter.com/kjpW9bk1mI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2024
वहीं प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि "यह गंगा, यमुना, सरस्वती, कावेरी, नर्मदा जैसी अनगिनत पवित्र नदियों का देश है. इन नदियों के प्रवाह की पवित्रता, इन तीर्थों का जो महत्व, महात्मय है उनका संगम है, उनका योग, उनका संयोग, उनका प्रभाव, उनका प्रताप, यह प्रयाग है.