Kidnapped Child Found: आगरा से किडनैप हुए बच्चे को पुलिस ने ग्वालियर में ढूंढा, आरोपी पति पत्नी को किया गिरफ्तार, मासूम को माता पिता के हवाले किया; VIDEO
Credit-(X,@madanjournalist)

आगरा, उत्तर प्रदेश: आगरा कैंट से दो दिन पहले एक बच्चा चोरी हो गया था. इस बच्चे को एक आरोपी लेते जाते हुए ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर दिखाई दिया था. जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को ग्वालियर से ढूंढा और उसके परिजनों के हवाले किया. बच्चे को किडनैप करनेवाले पति पत्नी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस बच्चे को ढूंढने के लिए ग्वालियर पुलिस और आगरा पुलिस दोनों लगी हुई थी. आरोपी ने पुलिस को बताया की उसको तीन बेटियां है और बेटे की चाहत में उसने बच्चे को किडनैप किया था. पुलिस ने बच्चे की खोजबीन के लिए कई टीमें बनाई थी और आखिर में बच्चे को सही सलामत लाया गया.

इस दौरान आगरा जीआरपी के एसपी ने बच्चे को चॉकलेट भी दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया X पर @madanjournalist नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Child Kidnapped From Agra: आगरा कैंट से 2 साल का बच्चा हुआ किडनैप! आरोपी ग्वालियर रेलवे स्टेशन के CCTV में दिखा, पुलिस तलाश में जुटी (Watch Video)

बच्चे को किडनैप करनेवाला आरोपी पकड़ा गया

प्लेटफॉर्म पर खेलते वक्त हुआ था किडनैप

जानकारी के मुताबिक़ 10 जून को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर आर्यन नाम का  बच्चा अपने परिवार के साथ मौजूद था. खेलते-खेलते वह परिजनों से बिछड़ गया. उसी समय वहां मौजूद एक दंपती की नजर उस पर पड़ी और उन्होंने सुनियोजित तरीके से उसे अपने साथ ले गए.घटना के बाद स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, जिसमें बच्चा आरोपी के साथ जाता हुआ साफ दिखाई दिया. यह फुटेज ही इस पूरे मामले को सुलझाने की पहली कड़ी बना.

14 टीमें गठित, 250 कैमरों की जांच

एसपी जीआरपी अभिषेक वर्मा ने इस गंभीर घटना को हल करने के लिए 14 टीमें बनाईं. टीमों ने 250 से अधिक CCTV कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली और तकनीकी सर्विलांस के माध्यम से आरोपियों का पीछा किया.लगातार निगरानी और लोकेशन ट्रेसिंग के बाद पुलिस ने 16 जून को ग्वालियर में छापा मारा और आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से अपहृत आर्यन को भी सुरक्षित बरामद किया गया.पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि आरोपी कोमल के पहले से तीन बेटियां थीं. लेकिन वह एक बेटा चाहता था. जब उसने अकेले आर्यन को देखा, तो अपनी पत्नी से मिलकर उसे अगवा करने का फैसला लिया.बच्चे की वापसी से परिवार में खुशी का माहौल है.एसपी जीआरपी अभिषेक वर्मा ने खुद बच्चे को चॉकलेट देकर उसका हौसला बढ़ाया और परिजनों को सौंपा.