
पटना, बिहार: पिछले दिनों बीपीएससी के खिलाफ हुए प्रदर्शन में एस्पिरेंट्स के साथ बिहार के मशहूर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर भी शामिल थे. इस बवाल के दौरान उनकी तबियत काफी बिगड़ गई थी, जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया और उन्हें दो दिनों तक वहां एडमिट रहना पड़ा. अब खान सर की तबियत में सुधार है.
प्रदर्शन के दौरान खान सर की तबियत खराब हुई थी, उस समय उनकी गिरफ्तारी को लेकर अफवाह उड़ी थी. खान ने अब अपनी बात रखी है. उन्होंने बताया की पुलिस ने उनके साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार नहीं किया है. उन्होंने कहा की वे पिछले डेढ़ महिने से बीमार चल रहे थे. वे सोच रहे थे की बीपीएससी की परीक्षा अगर खत्म हो जाएगी तो इलाज ठीक से करा लेंगे. ये भी पढ़े:Khan Sir Hospitalised: बिहार के मशहूर टीचर खान सर की बिगड़ी तबीयत, डिहाइड्रेशन और बुखार के बाद अस्पताल में हुए भर्ती; पुलिस ने गिरफ्तारी की अफवाहों का किया खंडन (Watch Video)
खान सर ने पुलिस के द्वारा किए गए व्यवहार पर दी सफाई
#WATCH पटना: शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने बताया, "पुलिस ने मेरे साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार नहीं किया, मैं पिछले 1.5 महीने से बीमार चल रहा था...मैंने सोचा कि बीपीएससी परीक्षा समाप्त होने के बाद उचित इलाज करा लेंगे...जब छात्रों पर लाठीचार्ज हुआ तब हम कक्षा समाप्त करके उनके पास… pic.twitter.com/elOISRBYY9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2024
उन्होंने कहा की जब बच्चों के ऊपर लाठीचार्ज हुआ तो ऐसा लगा की नॉर्मलाइजेशन इनपर थोप दिया जाएगा. इसके बाद वे प्रदर्शन में चले गए. उन्होंने कहा की काफी समय से बीमार पड़ रहे थे. वहां पर वोमिटिंग रुक नहीं रहा था. मुझे लगा की अगर मैं यहां से हटा तो इन बच्चों की मांग पूरी नहीं होगी. इसलिए मैं जबरन रुका रहा. जिसके कारण तबियत ज्यादा बिगड़ गई.
बीते दिनों उम्मीदवारों ने बीपीएससी की नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के खिलाफ यह प्रदर्शन किया था. खान सर ने कहा था कि वह नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया का विरोध करते हैं. इस दौरान खान सर खराब सेहत के चलते अस्पताल में भर्ती थे और उनका इलाज चल रहा था. इस बीच लोगों में उनकी गिरफ़्तारी की अफवाह भी उड़ी थी.