Weather Alert: केरल से महाराष्ट्र तक बारिश का कोहराम, कोच्चि एयरपोर्ट 3 दिन के लिए बंद, स्कूल- कॉलेजों में भी छुट्टी
केरल से महाराष्ट्र तक बारिश का कोहराम (Photo Credits- ANI)

केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात सहित देश के कई हिस्सों में बारिश कहर बरपा रही है. केरल (Kerala) में भारी बारिश के चलते कोच्चि एयरपोर्ट (Kochi Airport) रविवार दोपहर 3 बजे तक बंद कर दिया गया है. राज्य में 22 हजार से ज्यादा लोग राहत शिविरों में पहुंचाए गए. दूसरी ओर, कर्नाटक में भी बाढ़ के हालात बने हुए हैं राज्य के 30 में से 15 जिलों में लगातार बारिश हो रही है. कृष्णा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. 7 जिलों में रेड अलर्ट है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को भारी बारिश का अनुमान जताया है.

कोच्चि एयरपोर्ट पर 11 अगस्त 3 बजे तक सभी विमानों का परिचालन रोक दिया गया है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने सभी स्कूलों और कॉलेजों में शुक्रवार की छुट्टी घोषित की है. केरल में एर्नाकुलम, त्रिशूर, पठानमथिट्टा, मलप्पुरम जिलों में बीती रात जोरदार बारिश हुई. इस कारण कई घरों में पानी भर गया.

केरल में राहत-बचाव कार्य जारी-

केरल में बाढ़ से हाहाकार- 

मलप्पुरम और कोझीकोड को जोड़ने वाली प्रमुख सड़कें जल भराव के कारण बंद हैं. मौसम विभाग ने केरल के इडुक्की, मलप्पुरम, कोझिकोड के में बारिश का रेड अलर्ट, जबकि त्रिशूर, पलक्कड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

केरल के तट से सटे इलाकों में पश्चिम दिशा की ओर से 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान जताया है. इस कारण मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, ओडिशा, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की. महाराष्ट्र में अब तक 2.5 लाख और कर्नाटक में 26 हजार लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. मध्य प्रदेश में भोपाल, सीहोर समेत 29 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट है.

महाराष्ट्र में बारिश का कहर जारी

महाराष्ट्र के सतारा, सांगली, कोल्हापुर, पुणे, सोलापुर जिले में भारी बारिश के चलते बाढ़ का सामना कर रहे हैं. भारी बारिश के चलते महाराष्ट्र के कई गावों का संपर्क टूट गया है. सिर्फ गावों में नहीं राजधानी मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. पुणे संभाग के सभी पांच जिलों- सोलापुर, सांगली, सतारा, कोल्हापुर और पुणे से 28,397 परिवारों के कुल 132, 360 लोगों को निकाला गया है.