Honey Rose ने राहुल ईश्वर पर लगाया साइबर क्राइम का आरोप, अभिनेत्री द्वारा बॉबी चेम्मनूर पर पहले से दर्ज है यौन उत्पीड़न की शिकायत
Honey Rose, Rahul Easwar (Photo Credits: ANI)

Honey Rose: मलयालम अभिनेत्री हनी रोज़, जिन्होंने हाल ही में केरल के व्यवसायी बॉबी चेम्मनूर के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी, अब उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता राहुल ईश्वर पर संगठित साइबर अपराध का आरोप लगाया है. हनी रोज़ ने आरोप लगाया कि राहुल ईश्वर उनके खिलाफ एक अभियान चला रहे हैं, जो उनकी शिकायत को हल्का दिखाने और उनके खिलाफ जनमत तैयार करने का प्रयास है.

हनी रोज़ ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, "राहुल ईश्वर, मेरी फैमिली और मैं मानसिक तनाव झेल रहे हैं. इसका मुख्य कारण आप हैं. मैंने सार्वजनिक मंच पर मेरे खिलाफ किए गए दुरुपयोग की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मेरी शिकायत को सही पाया और आरोपी को हिरासत में लिया. मैं केवल शिकायत दर्ज कर सकती हूं, बाकी का काम सरकार, पुलिस और कोर्ट का है. लेकिन राहुल ईश्वर संगठित साइबर अपराध की योजना बना रहे हैं, ताकि मेरी शिकायत की गंभीरता को तोड़ा-मरोड़ा जाए और जनमत को मेरे खिलाफ किया जा सके."

उन्होंने आगे लिखा, "राहुल ईश्वर के कारण मुझे मीडिया के माध्यम से लगातार धमकियां मिल रही हैं. इनमें अश्लील, दोहरे अर्थ वाले और अपमानजनक टिप्पणियां शामिल हैं. उनके कारण मुझे गंभीर मानसिक पीड़ा हुई है, यहां तक कि आत्महत्या के विचार भी आए हैं. ये कार्य जानबूझकर मेरे महिला सम्मान को ठेस पहुंचाने और मेरी पेशेवर संभावनाओं को नुकसान पहुंचाने के लिए किए गए हैं. इसलिए, मैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही हूं."

 

हनी रोज़ की पोस्ट:

इससे पहले हनी रोज़ ने व्यवसायी बॉबी चेम्मनूर के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत के बाद बुधवार को वायनाड पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया. अधिकारियों के अनुसार, शिकायत एर्नाकुलम सेंट्रल पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी.

शिकायत के आधार पर बॉबी चेम्मनूर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की धारा 75 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है. अभिनेत्री के इस कदम से उनके समर्थक और प्रशंसक उनके साथ खड़े हैं.