देश में लगे लॉकडाउन के बीच पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (Former CM HD Kumaraswamy) के पुत्र निखिल (Nikhil Kumarswamy) और रेवती की शुक्रवार को शादी है. निखिल और कांग्रेस के पूर्व आवासीय मंत्री एम कृष्णप्पा (M Krishnappa) की भतीजी रेवती की शादी रामनगर जिले में बिदड़ी के निकट स्थित केतिगानहल्ली के फॉर्महाउस में होगा. लॉकडाउन के दौरान होने वाली इस वीआईपी शादी पर कर्नाटक के सरकार की भी नजर है. सरकार ने पूरी शादी की वीडियोग्राफी कराने का फैसला लिया है. निखिल की शादी रामनगर के पास 95 एकड़ भूमि पर करने की योजना बनायी गई थी जिसमें जिसमें पार्टी के लाखों कार्यकर्ता और शुभचिंतक शामिल होते. उसके बाद बेंगलुरु में भव्य रिसेप्शन आयोजित होना था. लेकिन कोरोना वायरस के कारण देश में लगे लॉकडाउन के कारण सादगी से करने का निर्णय लिया गया.
निखिल कुमारस्वामी की शादी में परिवार से जुड़े तकरीबन 15 से 20 लोगों के मौजूद होने की उम्मीद जताई जा रही है. शादी के लिए सरकारी परमिशन भी लिया गया है. वहीं मौजूदा सरकार का कहना है कि अगर नियमों की अनदेखी हुई तो कर्रवाई जरुर की जाएगी. वहीं इस शादी में पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के कई मित्रों के आने की उम्मीद जताई जा रही है.
Karnataka: Nikhil Kumarswamy, son of former Karnataka CM HD Kumaraswamy, will tie the knot with Revathi, the grand-niece of former Congress Minister for Housing M Krishnappa, today. Visuals of rituals that took place yesterday at HD Kumaraswamy's residence in Bengaluru. pic.twitter.com/oWpzEtYrNB
— ANI (@ANI) April 17, 2020
बता दें कि निखिल ने कुछ कन्नड़ फिल्मों में अभिनय किया है. निखिल ने 2016 में द्विभाषी फिल्म जगुआर से फिल्मी दुनिया में इंट्री किया था. वहीं निखिल जल्द ही अपनी अगली फिल्म प्रोडक्शन नंबर-1 की शूटिंग शुरू वाले हैं. यही नहीं एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल ने फिल्मों में काम करने के अलावा निखिल राजनीति में भी सक्रिय हैं. साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत भी आजमाई थी. लेकिन मांड्या सीट पर दिवंगत कन्नड़ अभिनेता की पत्नी सुमालता अंबरीश से उन्हें हार मिली थी.