Karnataka: कर्नाटक के भाजपा विधायक का आरोप, 'CM सिद्दारमैया ने आईएस से जुड़े शख्स के साथ साझा किया मंच'
Siddaramaiah Photo Credits: Twitter

बेलगावी (कर्नाटक), 4 दिसंबर : कर्नाटक के भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने बुधवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने एक ऐसे व्यक्ति के साथ मंच साझा किया था, जिसका आईएस आतंकवादियों से संबंध है. बेलगावी में पत्रकारों से बात करते हुए विधायक यतनाल ने आरोप लगाया कि आईएस से जुड़े व्यक्ति ने 4 दिसंबर को हुबली शहर में बाशा पीर दरगाह के पास आयोजित दक्षिण भारत मुस्लिम धार्मिक नेताओं के सम्मेलन में हिस्सा लिया था.

'वह व्यक्ति सीएम सिद्धारमैया के ठीक बगल में बैठा था. क्या उनके पास मंच पर आईएसआईएस कनेक्शन वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी नहीं है?' यत्नाल ने कहा. उन्होंने कहा, "मैं यह बयान पूरी गंभीरता के साथ दे रहा हूं. मुझे सभी आवश्यक जानकारी मिल गई है. यह बेहद निंदनीय है कि जिस व्यक्ति का आतंकी संगठन से संबंध है, उसने सीएम के साथ मंच साझा किया." यह भी पढ़ें : Sukhdev Singh Murder Case: सुखदेव सिंह को गोलियों से भूनने वाले दोनों शूटरों की हुई पहचान, पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए रखा 5-5 लाख का इनाम

उन्होंने कहा, "मैं कोई हल्का बयान नहीं दे रहा हूं. अगर वे चाहते हैं तो उन्हें जानकारी लेने दीजिए. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में मंच पर मौजूद सभी लोगों के बारे में जानकारी उपलब्ध होगी. क्या उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि मंच पर कौन होगा." मुस्लिम सम्मेलन? मैं एक सप्ताह में सारी जानकारी साझा करूंगा,'' विधायक यतनाल ने दावा किया. इस बयान से राज्य में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है.