धारवाड़:- कर्नाटक (Karnataka) के धारवाड़ में एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब मिनी बस (Minibus) और एक टिपर (Tipper) की भीषण टक्कर हो गई. इस दौरान गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. हादसे में मारे जाने वालों में अधिकतर महिलाएं और के ड्राइवर है. वहीं इस सड़क हादसे में तकरीबन 5 लोग घायल हो गए हैं. जिनका नजदीक के अस्पताल में इलाज चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धारवाड़ में इटिगट्टी में कुछ महिलाओं की ग्रुप गोवा जा रही थी. इस दौरान यह हादसा हुआ. मृतकों में 10 महिलाएं और एक पुरुष जो ड्राइवर था.
बता दें कि इससे पहले दिसंबर महीनें में चित्रदुर्ग जिले (Chitradurga District) में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत (Five People Killed) हो गई थी. हादसा 27 दिसंबर की रात बीजी हल्ली (BG Halli) के पास हुआ था. हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में पांच लोगों की जगह पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए थे. Sexual Harassment Cases: बच्चों के यौन शोषण मामले में परीक्षण के लिए चित्रकूट पहुंची CBI और AIIMS की टीम, जांच जारी.
ANI का ट्वीट:-
Karnataka: Eleven people die in a collision between a minibus and a Tipper near Itigatti in Dharwad.
— ANI (@ANI) January 15, 2021
गौरतलब हो कि मार्च महीने में कर्नाटक के ही तुमकुर (Tumkur) में इलाके में तड़के करीब 3 बजे दो कारों के बीच भीषण टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई थी. रिपोर्ट के अनुसार 12 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. हादसे में मारे गये लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.