कर्नाटक के तुमकुर (Tumkur) में शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे दो कारों के बीच भीषण टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई. रिपोर्ट के अनुसार 12 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे में मारे गये लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, चार यात्री एक ब्रेज्जा कार में धर्मस्थल जा रहे थे, जो होसुर के रास्ते बेंगलुरु की ओर जा रही टवेरा कार से टकरा गई. टवेरा में सवार यात्री तमिलनाडु के निवासी थे. कर्नाटक के तुमकुर जिले के कुनिगल तालुक के बाल्याडकेरे गांव के पास यह हादसा हुआ. पुलिस ने बताया कि 13 में से 12 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक बच्चे की मौत अस्पताल में हुई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने बताया कि मृतकों में पांच महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं. तुमकुरू पुलिस अधीक्षक के वी कृष्णा ने बताया, ''12 लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना मध्यरात्रि के बाद हुई. एक कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई और दूसरी कार उससे टकरा गई.'' पुलिस को क्षतिग्रस्त वाहनों से शव निकालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी.
सड़क हादसे में 13 की मौत-
Karnataka: At least 12 people lost their lives after two cars collided in Tumkur at around 3 am today. pic.twitter.com/GWe5mz08rm
— ANI (@ANI) March 6, 2020
हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है. अभी तक यही अनुमान लगाया जा रहा है यह हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ. मृतकों में 10 लोग तमिलनाडु और तीन बेंगलुरु के थे. सभी तीर्थयात्री थे जोकि कर्नाटक के धर्मस्थल जा रहे थे.
(इनपुट भाषा से भी)