
Kal Ka Mausam, 5 February 2025: उत्तर भारत में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. फरवरी की शुरुआत में ही मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. दिल्ली में हल्की बारिश से हवा की गुणवत्ता सुधरी है, लेकिन कोहरा फिर से बढ़ सकता है. उत्तर भारत में ठंड की वापसी हो रही है, जबकि मुंबई और महाराष्ट्र में तापमान बढ़ने वाला है. बात करें कल के मौसम (Kal Ka Mausam) की तो मौसम विभाग (IMD) ने 5 फरवरी को उत्तर भारत के कई राज्यों में घने कोहरे और हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है.
मौसम विभाग ने अपने लेटेस्ट अपडेट में उत्तर पश्चिम भारत में आंधी तूफान के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है. आइए जानते हैं, देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम.
दिल्ली-एनसीआर में कल का मौसम
दिल्ली में मंगलवार सुबह हल्की बारिश के साथ मौसम ने करवट ली. इसके बाद दिनभर बादल छाए रहे. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 5 फरवरी को दिल्ली में सुबह के वक्त हल्की बारिश हो सकती है. बुधवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
उत्तर भारत में बारिश
मौसम विभाग ने 5 फरवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में भी बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार तेज हवाओं के कारण पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेंगे. हिमाचल और उत्तराखंड समेत मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे ठंड में इजाफा होगा. कोहरे की संभावना बनी रहेगी, जिससे विजिबिलिटी प्रभावित हो सकती है.
राजस्थान का मौसम
मंगलवार को राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई है. अगले 24 घंटों में मौसम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है. कई जिलों में हल्की बारिश की संभवना है.