लोकसभा चुनाव करीब है. ऐसे में जुबानी जंग पार्टियों में शुरू हो गई है. एक दूसरे पर आरोप और कटाक्ष करने से न तो बीजेपी पीछे है नहीं कांग्रेस. दोनों एक दूसरे को कोसने में जुटे हैं. जहां राहुल गांधी राफेल के मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला कर रहे हैं. वहीं बीजेपी भी अपनी तरफ से पूरी तरह बचाव की मुद्रा में खड़ी है. ऐसे में मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) के एक बयान से विवाद खड़ा हो गया है. कांग्रेस इस बयान पर बीजेपी पर हमला करना शुरू कर दिया है.
विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ( Rahul Gandhi)पर तंज कसते हुए कहा कि, पहले उन्हें 'पप्पू' कहा जाता था जो कि हानिरहित और प्रिय लगता था. लेकिन अब वह देश विरोधियों की तरह काम कर रहे हैं, इसलिए अब हमने उनका नाम 'पप्पू' (Pappu)से बदलकर 'गधों के सरताज' (Gadhon ka Sartaj) कर दिया है. यही नहीं राहुल गांधी को गधों का सरताज बताते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन भी किया.
Akash Vijayvargiya,BJP MLA& son of Kailash Vijayvargiya on Rahul Gandhi: Earlier, he was called 'Pappu', that was a harmless&an affectionate name.But of late he has been acting like an anti-national. So we now changed his name from 'Pappu' to 'Gadhon ka Sartaj' #MadhyaPradesh pic.twitter.com/OGxGWS77hT
— ANI (@ANI) March 7, 2019
इंदौर के अग्रसेन चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी चोर है के नारे भी लगाए. राहुल गांधी पर तंज कसते हुए इस दौरान विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि, राहुल कभी आंख मारते हैं तो कभी गले पड़ जाते हैं. तो कभी आलू से सोना बनाने की बात करते हैं. फिलहाल आकाश विजयवर्गी के इस बयान के बाद कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.आकाश विजयवर्गीय मध्यप्रदेश के इंदौर विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक हैं.