Video: कानपुर के पनकी में 61 करोड़ रूपए के ब्रिज के 2 महीने में ही खुल गए जॉइंट, सेतु निगम ने किया था निर्माण, विधायक बोले सीएम से करेंगे शिकायत
Credit-(Twitter-X)

कानपुर, उत्तरप्रदेश: पिछले दिनों एक एक करके बिहार में कई पुल गिरने के वीडियो सामने आएं थे. अब ऐसे में कानपुर के एक आरओबी में दो महीने में ही इसके जॉइंट खुलने की वजह से प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई है. कानपुर के सेतु निगम ने पनकी धाम ब्रिज का निर्माण किया था और 61 करोड़ रूपए की लागत से बने इस ब्रिज का निर्माण किया गया था और दोनों महीने पहले ही इसका उदघाटन भी किया गया था.

दो महीनों में इस ब्रिज की ऐसी हालत हो गई. इस ब्रिज के जॉइंट खुलने की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय विधायक सुरेंद्र मैथानी मौके पर पहुंचे और वे भी काफी नाराज दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने कहा की वे इसकी शिकायत सीएम से करेंगे और ब्रिज में हुए भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच होगी. ये भी पढ़े:Kanpur Accident: कानपुर-इटावा एलिवेटेड हाईवे पर भीषण हादसा, डंपर और कार की भिड़ंत में 5 लोगों की मौत (Watch Video)

कानपुर में ब्रिज के जॉइंट खुले 

उन्होंने कहा की जो चीज 25 साल बाद बदली गई थी, उसको अब ढाई महीने में बदला जाएगा. उन्होंने कहा की आमतौर पर शहर के जो दुसरे पुल झकरकटी, जाजमऊ हैं, वहां 20 से 25 सालों में दरारें आई हैं, लेकिन यहां तो केवल दो से ढाई महीने का समय बीता और सस्पेंशन दिखने लगा.

फिलहाल 15 दिनों के लिए इस ब्रिज को बंद कर दिया गया है. निगम का कहना है की जॉइंट का काम 15 दिनों में ठीक करा दिया जाएगा. इस घटना का सांसद ने संज्ञान लेते हुए सीएम को लेटर भेजा है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @haidarpur नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.