Kanpur Accident: कानपुर-इटावा एलिवेटेड हाईवे पर भीषण हादसा, डंपर और कार की भिड़ंत में 5 लोगों की मौत (Watch Video)
Photo-X/@deeptrivedi21

Kanpur Accident: उत्तर प्रदेश के कानपुर-इटावा एलिवेटेड हाईवे पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. यहां पनकी थाना क्षेत्र के भौती ढाल के पास एक डंपर ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे पीछे से आ रही ऑल्टो कार उसमें जा घुसी. इस भीषण दुर्घटना में कार सवार ड्राइवर सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में चार छात्र थे, जो एक निजी कॉलेज के थे. इस भयानक दुर्घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, हादसे की जांच जारी है.

कानपुर-इटावा एलिवेटेड हाईवे पर भीषण हादसा