Jharkhand Shocker: झारखंड के पलामू जिले में दहेज़ के लिए एक नवविवाहिता को ससुराल वालों ने पीट-पीटकर हत्या (Murder) कर दी. हत्या के बाद हैदरनगर थाने (Hydernagar Police Station) को को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पकडे जाने के डर से ससुराल वाले घर छोड़कर फरार है. जिनके खिलाफ पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस के अनुसार पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के तेंदुआ कलां की रहने वाली रोमी देवी की शादी 14 मई को हुसैनाबाद के दरुआ गांव में संजीत सिंह के साथ हुई थी. पुलिस में ससुराल वालों के खिलाफ दी शिकायत के अनुसार लड़की के पिता ने शादी में जमीन बेचकर कुल आठ लाख रुपए दहेज दिए थे. लेकिन शादी के बाद भी सुसराल वाले नवविवाहिता को दहेज़ के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. ससुराल वालों की मांग थी कि वह अपने पिता से और पैसे मांग कर लाये. यह भी पढ़े: Rajasthan: दहेज की मांग को लेकर 25 वर्षीय विवाहिता की गला घोंटकर हत्या, ससुराल वालों के खिलाफ FIR दर्ज
रोमी के पिता के अनुसार उन्हें जब उनकी बेटी ने बताया कि पैसों के लिए उसके ससुराल वाले परेशान कर रहे हैं. इस खबर के बाद उन्होंने कर्ज लेकर 75 हजार रूपया दामाद को भेजवाया. लेकिन इसके बाद भी दामाद और ससुराल वालों के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया. रोमी के पिता ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया कि
रोमी के पिता बिरबल के अनुसार उसके दामाद संजीत सिंह का अवैध संबंध उसकी भाभी पूजा देवी के साथ चल रहा था. इसकी सूचना उसकी पुत्री ने पूर्व में दी थी. इसी कारण र उनके बेटी को 15 सितंबर की रात पीट पीट कर मार डाला. वहीं नवविवाहिता के पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने रोमी के पति, ससुर के अलावा सास, बड़ा बेटा उसकी पत्नी पूजा देवी के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी बनाया है.
फरार आरोपियों को लेकर एसडीपीओ पूज्य प्रकाश का कहना है कि सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले में जांच जारी है. आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा