कश्मीर: राज्यपाल शासन के दौरान एक्शन में सेना, 2 आतंकियों को किया ढेर

सीमावर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हुआ. इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है. वहीं, सुरक्षाबलों की ओर से अभी इलाके में सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है. ख़बरों के अनुसार यह एनकाउंटर बुधवार सुबह शुरू हुआ था. सुरक्षाबलों को अपने सूत्रों से जानकारी मिली थी कि दो आतंकी अनंतनाग के लालचौक इलाके में एक मकान के अंदर ये आतंकी छिपे हैं. जानकारी मिली है कि ये आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के हैं.

जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने पुरे इलाके को घेर लिया. सुनाह 4 बजे सुरक्षाबलों और आतंकियों मुतभेड शुरू हुई जिसमें 2 आतंकियों को ढेर कर दिया गया.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि, "जैसे ही क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया गया. आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी. छिपे हुए आतंकवादियों पर हमला करने से पहले नागरिकों को स्थान से सुरक्षित निकाला गया." अनंतनाग जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है.