श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में एक बार फिर से सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी पाई है. सुरक्षाबलों ने पिछले 24 घंटों में 7 आतंकवादी मार दिराए. कुपवाड़ा मुठभेड़ में लश्कर के चार आतंकवादी मारे गए. कुलगाम मुठभेड़ में जैश के दो आतंकवादी मारे गए और चटपोरा पुलवामा मुठभेड़ में लश्कर का एक आतंकवादी मारा गया. Agnipath Scheme: इंंतजार खत्म! 24 जून से एयरफोर्स, 25 से नेवी और एक जुलाई से आर्मी में शुरू होगी भर्ती.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, कुपवाड़ा (Kupwara) मुठभेड़ में दो और आतंकवादी मारे गए हैं. अब तक मुठभेड़ में कुल 4 आतंकवादी मारे गए हैं. मौके से मौके से भारी मात्रा में गोला-बारूद, आपत्तिजनक सामग्री और हथियार बरामद किए गए. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है. मौके से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है.
एनकाउंटर अपडेट
#KupwaraEncounterUpdate: 02 more #terrorists including #terrorist Showkat got #neutralised (total 04). #Incriminating materials, arms & ammunition recovered. Search going on. Further details shall follow.@JmuKmrPolice https://t.co/uI25QVRlJY
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) June 20, 2022
कश्मीर जोन पुलिस ने बताया, "जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सोमवार सुबह मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने शौकत अहमद शेख समेत दो और आतंकियों को ढेर कर दिया." कश्मीर जोन पुलिस ने ट्विटर पर लिया "Kupwara Encounter Update: आतंकवादी शौकत सहित कुल 4 आतंकवादियों को ढेर कर दिया. उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए. तलाशी अभियान जारी है.
कुपवाड़ा एनकाउंटर में अब तक चार आतंकी ढेर हो चुके हैं. कुपवाड़ा के लोलाब इलाके में छिपे आतंकवादी शौकत अहमद शेख के बारे में सूचना मिलने के बाद कुपवाड़ा पुलिस ने सेना के 28RR के साथ रविवार को एक संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया. तलाशी के दौरान, आतंकवादियों ने संयुक्त खोज दलों पर गोलियां चलाईं और बलों ने जवाबी कार्रवाई की. मुठभेड़ के दौरान हथियार और गोला-बारूद और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई.