श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के रामबन जिले में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से 170 से अधिक भेड़ों और बकरियों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि बनिहाल उप मंडल में हबल गौथ - तराना पट्टी में एक ऊंचाई वाले चारागाह पर बिजली गिर गयी. उन्होंने बताया कि यह जानवर नजीर अहमद, जुमा, अब्दुल रहमान और लाला बकरवाल के थे.
उधर, उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में महज 24 घंटों में धूल भरी आंधी, आकाशीय बिजली और बारिश के चलते हुए अलग-अलग हादसों में 17 लोगों की मौत हो गई है. रिपोर्टों के अनुसार, सिद्धार्थनगर में चार, देवरिया में तीन, बस्ती में तीन, बलिया में दो और आजमगढ़, कुशीनगर, महाराजगंज, लखीमपुर और पीलीभीत में एक-एक शख्स की मौत हो गई.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों की मौत पर पर दुख व्यक्त किया है और जिला अधिकारियों को सभी मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.