PNB घोटाला: इंटरपोल ने मेहुल चोकसी के खिलाफ जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस
मेहुल चोकसी (Photo Credits PTI)

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक को करोड़ों रुपये का चूना लगाने वाले हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को लेकर एक बड़ी खबर है. सीबीआई (Central Bureau of Investigation) के अनुरोध पर इंटरपोल (Interpol ) ने मेहुल चोकसी  (Mehul Choksi) खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी किया है. चोकसी अपने भांजे नीरव मोदी के साथ पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) से 13,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोपी है. इस साल जनवरी के पहले सप्ताह में फरार होने वाले चोकसी ने एंटीगुआ की नागरिकता ले ली है. जिसके बाद से वे एंटीगुआ में ही रहा रहें है. कोर्ट के आदेश के बाद भी वह भारत नही आ रहा है.

मेहुल चोकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने को लेकर सीबीआई प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने बताया कि, ‘इंटरपोल ने सीबीआई के अनुरोध पर मेहुल चोकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. यह रेड कॉर्नर नोटिस भगोड़े अपराधियों के लिए एक तरह का अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट होता है जिसमें इंटरपोल अपने सदस्य देशों से उन्हें गिरफ्तार करने या हिरासत में लेने का अनुरोध करता है. यह भी पढ़े: PNB घोटाला: आरोपी मेहुल चोकसी भारत आने से किया इनकार, बीमारी का दिया हवाला

बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक को करोडो रुपये घोटाला करने वाले मेहुल चोकसी के खिलफ मुंबई के एक विशेष अदालत में केस चल रहा है. कोर्ट की तरह से कई बार कोर्ट से समक्ष पेश होने को लेकर उनके वकील की तरह से नोटिस जारी हुआ. लेकिन मेहुल चोकसी इस बात का हवाला देकर कोर्ट के समक्ष नहीं पेश हो रहे है उनकी तबियत ठीक नहीं चल रही है. इसलिए वे मौजूदा समय में कोर्ट के समक्ष पेश नहीं हो सकते है. ऐसे में उनकी तबियत ठीक होने पर वे कोर्ट के समक्ष पेश होंगे