VIDEO: फोर व्हीलर सीखने के लिए दरोगा ने हाथ में लिया स्टीयरिंग, युवक को ही कुचल डाला, बिहार के वैशाली जिले का वीडियो आया सामने
Credit-(X,@thenukkadtalks)

वैशाली, बिहार: बिहार के वैशाली से एक एक्सीडेंट का वीडियो सामने आया है. जहांपर पुलिस जीप चलाना सीख रहे दरोगा ने एक युवक को ही कुचल दिया. इस घटना के बाद दरोगा मौके से फरार हो गया. ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस घटना के बाद आसपास काफी लोग जमे और उन्होंने काफी हंगामा कर दिया.ये घटना वैशाली जिले के हथसारगंज ओपी पुलिस स्टेशन की बताई जा रही है. लोगों ने जीप की चाबी भी निकाल ली.

दरोगा साहेब ने गाड़ी सीखते हुए पैदल जा रहे एक युवक को कुचल दिया, इसके बाद इस युवक को कई दूर तक घसीटा. इस एक्सीडेंट के बाद घायल युवक को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर  @thenukkadtalks नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Bihar Road Accident: अनियंत्रित होकर बाइक नहर में गिरी, तीन युवकों की मौत

दरोगा ने वाहन सीखते हुए युवक को कुचला

दरोगा साहब रात के अंधेरे में सीख रहे थे गाड़ी चलाना

जिस समय ये एक्सीडेंट हुआ वह रात का समय था. दरोगा साहब रात के समय भीड़ वाले इलाकें में पुलिस जीप चलाना सीख रहे थे और इस दौरान उन्होंने अपने शौक के खातिर एक राहगीर को कुचल दिया.

पहले कुचला फिर ठेले को मारी टक्कर

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें पहले दरोगा की गाड़ी एक युवक को कुचल देती है और इसके बाद फिर एक ठेले को जाकर टक्कर मार देती है. इस घटना के बाद काफी लोग जमा हो गए और हंगामा किया. इस एक्सीडेंट के बाद  पुलिस के सीनियर अधिकारी इस दरोगा पर क्या कार्रवाई करते है, इसपर सभी की निगाहें टिकीं हुई है.