वैशाली, बिहार: बिहार के वैशाली से एक एक्सीडेंट का वीडियो सामने आया है. जहांपर पुलिस जीप चलाना सीख रहे दरोगा ने एक युवक को ही कुचल दिया. इस घटना के बाद दरोगा मौके से फरार हो गया. ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस घटना के बाद आसपास काफी लोग जमे और उन्होंने काफी हंगामा कर दिया.ये घटना वैशाली जिले के हथसारगंज ओपी पुलिस स्टेशन की बताई जा रही है. लोगों ने जीप की चाबी भी निकाल ली.
दरोगा साहेब ने गाड़ी सीखते हुए पैदल जा रहे एक युवक को कुचल दिया, इसके बाद इस युवक को कई दूर तक घसीटा. इस एक्सीडेंट के बाद घायल युवक को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @thenukkadtalks नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Bihar Road Accident: अनियंत्रित होकर बाइक नहर में गिरी, तीन युवकों की मौत
दरोगा ने वाहन सीखते हुए युवक को कुचला
🚨 बिहार के वैशाली में हैरान कर देने वाला हादसा! 🚨
गाड़ी चलाना सीख रहे दरोगा ने एक युवक को टक्कर मार दी और युवक गाड़ी से दूर तक घिसटता रहा! यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है और वायरल हो चुकी है। 😱 #Bihar #Vaishali #ViralVideo #Accident #CCTV #RoadSafety #PoliceMistake pic.twitter.com/DgGjDqhL6M
— THE NUKKAD TALKS (@thenukkadtalks) January 14, 2025
दरोगा साहब रात के अंधेरे में सीख रहे थे गाड़ी चलाना
जिस समय ये एक्सीडेंट हुआ वह रात का समय था. दरोगा साहब रात के समय भीड़ वाले इलाकें में पुलिस जीप चलाना सीख रहे थे और इस दौरान उन्होंने अपने शौक के खातिर एक राहगीर को कुचल दिया.
पहले कुचला फिर ठेले को मारी टक्कर
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें पहले दरोगा की गाड़ी एक युवक को कुचल देती है और इसके बाद फिर एक ठेले को जाकर टक्कर मार देती है. इस घटना के बाद काफी लोग जमा हो गए और हंगामा किया. इस एक्सीडेंट के बाद पुलिस के सीनियर अधिकारी इस दरोगा पर क्या कार्रवाई करते है, इसपर सभी की निगाहें टिकीं हुई है.