डेबिट कार्ड नहीं, बल्कि अपने UPI ऐप GPay, PhonePe, Amazon Pay, Paytm की मदद से एटीएम से निकाले पैसा- जानें तरीका
एटीएम (Photo Credits: pixabay)

How To Withdraw Money Using UPI App GPay, PhonePe, Amazon Pay, Paytm From ATM: देश में डिजिटल माध्यम से लेनदेन का चलन बढ़ रहा है. अकेले यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) के जरिये हर महीनें अरबो का ट्रांसजेक्शन लोग कर रहे है. डेबिट कार्ड (Debit Card) हमेशा एटीएम मशीन से पैसे निकालने का प्राथमिक तरीका रहा है. हालाँकि अब यह भी बदल रहा है और आप जल्द ही GPay, PhonePe, Amazon Pay, Paytm जैसे यूपीआई आधारित पेमेंट ऐप की मदद से एटीएम से पैसे निकाल सकते है. UPI Payment: अब बिना इंटरनेट के करें यूपीआई पेमेंट, यहां जानिए आसान तरीका

हाल ही में एनसीआर कारपोरेशन (NCR Corporation) ने घोषणा की है कि वह यूपीआई (UPI) प्लेटफॉर्म पर आधारित अपने पहले इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विदड्रॉल (ICCW) सोल्यूशन के साथ देश भर में एटीएम मशीनों को अपग्रेड कर रहा हैं, जिससे यूजर्स अपने स्मार्टफोन पर इंस्टॉल किए गए UPI ऐप का उपयोग करके एटीएम से पैसे निकाल सके.

इसका मतलब है कि यूपीआई यूजर्स अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग किए बिना भी एटीएम मशीनों से पैसे निकाल सकते हैं. यदि आप सोच रहे हैं कि एटीएम से यूपीआई ऐप का उपयोग करके पैसे कैसे निकाले जाएं, तो आगे बताएं गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • यूपीआई सेवा वाली किसी भी एटीएम मशीन पर जाएं और निकासी नकद (Withdraw Cash) विकल्प चुनें
  • इसके बाद एटीएम मशीन की स्क्रीन पर UPI का विकल्प चुनें
  • अब एटीएम स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड (QR Code) दिखेगा
  • अब, अपने फोन पर कोई भी यूपीआई-आधारित भुगतान ऐप जैसे GPay, PhonePe, Amazon Pay, Paytm खोलें और क्यूआर कोड स्कैन करें. ध्यान रहें कि स्मार्टफ़ोन में इंटरनेट चालू हो.
  • एक बार कोड स्कैन हो जाने के बाद, वह राशि दर्ज करें जिसे आप निकालना चाहते हैं (वर्तमान में 5,000 रुपये तक सीमित है)
  • इसके बाद Proceed पर क्लिक करें और पैसे निकालने के लिए यूपीआई पिन दर्ज करें.

उल्लेखनीय है कि देश में फरवरी 2022 के दौरान यूपीआई के जरिये 8.27 लाख करोड़ रुपये (मूल्य के हिसाब से) का नकद रहित खुदरा लेनदेन हुआ. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के अनुसार फरवरी 2022 में यूपीआई के जरिये कुल 452 करोड़ (4.52 अरब) लेनदेन हुए. वही जनवरी 2022 के दौरान देश में भीम यूपीआई के जरिये नकद रहित खुदरा लेनदेन 8.32 लाख करोड़ रुपये का रहा था. इस दौरान यूपीआई के जरिये कुल 461 करोड़ लेनदेन हुए थे.